पूर्व IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव के पिता श्री राम दयाल श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन

231

पूर्व IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव के पिता श्री राम दयाल श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ IAS अधिकारी और वर्तमान में राज्य परिसीमन आयोग के सदस्य मनोज श्रीवास्तव के पिता श्री राम दयाल श्रीवास्तव का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे।

दिवंगत श्री रामदयाल श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार आज भदभदा शमशान घाट पर हुआ. वैदिक मंत्रों के बीच बड़े पुत्र आलोक श्रीवास्तव ने मुखाग्नि दी।

अन्तिम संस्कार के समय कई वरिष्ठ और पूर्व तथा सेवारत आईएएस, आईपीएस और अन्य अधिकारी, लेखक, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, पत्रकार, समाजसेवी आदि मौजूद थे।

एक शोक सभा में दिवंगत श्री राम दयाल श्रीवास्तव की समाज में योगदान को याद किया गया। 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

इससे पहले चूना भट्टी स्थित श्री मनोज श्रीवास्तव के निवास से दिवंगत श्री रामदयाल श्रीवास्तव की शव यात्रा निकली।