Weekly Superfast Special Train : जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन चलेगी!

372

Weekly Superfast Special Train : जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन चलेगी!

जानिए, कब चलेगी और कहां-कहां स्टॉपेज होंगे!

Mumbai : त्यौहार के मौसम में अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के मध्‍य साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किए जाने का फैसला किया गया है।

गाड़ी संख्‍या 04809 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 4, 11 एवं 18 नवम्‍बर, सोमवार को जोधपुर से 16.30 बजे चलकर मंगलवार को 18.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को 6.20 बजे रतलाम एवं 7.58 बजे दाहोद पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 04810 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 5, 12 एवं 19 नवम्‍बर मंगलवार को बांद्रा-टर्मिनस से 20.00 बजे चलकर बुधवार को 21.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन गुरूवार को 4.18 बजे दाहोद एवं 6 बजे रतलाम पहुँचेगी।

कहां-कहां पर स्टॉपेज होंगे

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाई माधोपुरी, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, सूरत एवं बोरीवली रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेनों के ठहराव समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।