रोटरी की संयुक्त महासभा में शिक्षा प्रणाली पर पूर्व IFS अधिकारी राकेश चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त किए 

290

रोटरी की संयुक्त महासभा में शिक्षा प्रणाली पर पूर्व IFS अधिकारी राकेश चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त किए 

रायपुर: रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट और रोटरी मिडटाउन की संयुक्त महासभा में शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी का योगदान और वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर विचार विमर्श हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में पूर्व प्रांतपाल पूर्व IFS अधिकारी राकेश चतुर्वेदी थे। वे चेयरमैन स्टेट बायोडायवर्सिटी बोर्ड सीजी शासन है।

मुख्य वक्ता के रूप में चतुर्वेदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोटरी का भारत में शिक्षा प्रणाली में सुधार से लेकर हैप्पी स्कूल कांसेप्ट को कैसे आज की स्थिति में बैठाया जाय ।

IMG 20240923 WA0013

आपने गुरुकुल प्रणाली से लेकर लॉर्ड मैकाले की शिक्षा ने हमारी संस्कार ,संस्कृति को कैसे धीरे धीरे प्रहार कर मिटाने की कोशिश की, पर प्रकाश डाला। आज मूल्य विहीन शिक्षा, जिससे संस्कारों का टोटा हुआ है, पर भी चर्चा की। आज का युवा मशीनी कृत डिग्री धारी तो हुआ है लेकिन वास्तव में वो एजुकेटेड कितना हुआ है, ये बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है?

महती सभा में शहर के अन्य क्लबों के सदस्य,अध्यक्ष और पूर्व प्रांतपाल राकेश दवे भी उपस्थित थे ।