
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बनेंगे मंत्री, कल लेंगे शपथ
रुचि बागड़देव की रिपोर्ट
हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। वे 31 अक्टूबर को शपथ लेंगे.
कांग्रेस ने यह कदम जुबली हिल्स में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर उठाया है. इस सीट पर मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है और अजहरुद्दीन की एंट्री से कांग्रेस को अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन मजबूत होने की उम्मीद है.
62 वर्षीय अजहरुद्दीन पहले संसद के सदस्य भी रह चुके हैं। वे वर्तमान में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
बता दें कि अजहरुद्दीन को हाल ही में राज्यपाल के कोटे से एमएलसी नॉमिनेट किया गया है जिससे उनका मंत्रिमंडल में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है।
बताया गया है कि दिसंबर 23 में जब से मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सरकार बनी है तब से यह चर्चा में है कि मंत्रिमंडल में माइनॉरिटी कम्युनिटी का कोई मंत्री कैबिनेट में नहीं है और इसलिए इस कम्युनिटी से लगातार दबाव बढ़ रहा था। माना जा रहा है कि अजहरुद्दीन के कैबिनेट में प्रवेश करने से मुस्लिम कम्युनिटी का एक बड़ा चेहरा शामिल किया जा रहा है। अजहरुद्दीन के मंत्रिमंडल में शामिल हो जाने से रेवंत रेड्डी की सरकार को अतिरिक्त ताकत भी मिलेगी। अब मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी।
बता दें कि 2023 में हुए चुनाव में अजहरुद्दीन जुबली हिल्स कांस्टीट्यूएंसी से विधानसभा का चुनाव हार गए थे। माना जा रहा था कि इस बार के उपचुनाव में अजहरुद्दीन को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन पार्टी ने बैकवर्ड क्लास के नेता वाला नवीन यादव को कैंडिडेट बनाया है। यह उपचुनाव बी आर एस के एमएलए मग्नती गोपीनाथ के निधन से हो रहा है।





