पूर्व न्यायाधीश बलराम यादव बने मध्य प्रदेश माध्यस्थम अधिकरण के न्यायिक सदस्य

443

पूर्व न्यायाधीश बलराम यादव बने मध्य प्रदेश माध्यस्थम अधिकरण के न्यायिक सदस्य

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर सेवानिवृत्त जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री बलराम यादव को मध्य प्रदेश माध्यस्थम अधिकरण का न्यायिक सदस्य नियुक्त किया है।

Screenshot 20250825 210147 054

इस संबंध में आज राज्य के विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री यादव की नियुक्ति 5 वर्ष के लिए, या उस समय तक के लिए, जब तक कि वे 65 वर्ष की आयु पूरी नहीं कर लेते हैं, की गई है।

Justice Alok Aradhe: मूलतः MP हाई कोर्ट के जस्टिस रहे आलोक अराधे सहित हाई कोर्ट के 2 चीफ जस्टिस बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के जज