
पूर्व न्यायाधीश बलराम यादव बने मध्य प्रदेश माध्यस्थम अधिकरण के न्यायिक सदस्य
भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर सेवानिवृत्त जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री बलराम यादव को मध्य प्रदेश माध्यस्थम अधिकरण का न्यायिक सदस्य नियुक्त किया है।

इस संबंध में आज राज्य के विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री यादव की नियुक्ति 5 वर्ष के लिए, या उस समय तक के लिए, जब तक कि वे 65 वर्ष की आयु पूरी नहीं कर लेते हैं, की गई है।





