Former-MP KP Yadav : जन्माष्टमी कार्यक्रम में पूर्व सांसद केपी यादव बोले- ‘टाइगर अभी जिंदा है’
लोगों में जोश भरते हुए उन्होंने कहा ‘चिंता न करें, बंसी वाले पर भरोसा रखें!’
Mungawali (Ashoknagar) : मंगलवार को श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के आयोजन में गुना लोकसभा सीट के पूर्व सांसद केपी यादव भी पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुआ पहली बार मंच से अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे देखकर कह कुछ नहीं रहे, लेकिन उनकी आंखों और चेहरों पर उदासी दिखाई दे रही थी। उन सभी लोगों में जोश भरते हुए पूर्व सांसद डॉ केपी यादव ने कहा ‘चिंता न करें, बंसी वाले पर भरोसा रखें टाइगर अभी जिंदा है!’
केपी यादव ने 2019 के चुनाव में रिकर्ड मतों से जीत दर्ज कर सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन, इस बार उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं मिला। इसके बाद पिपरई में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने वोटरों को साधते हुए उनका ध्यान रखने की बात कही थी। इसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीट खाली होने परकेपी यादव को वहां शिफ्ट किया जाएगा। परंतु उन्हें राज्यसभा में भी नहीं भेजा। गया। भाजपा ने केपी यादव का कहीं ध्यान नहीं रखा। इसी को लेकर उन्होंने मंच से अपनों का दर्द बयां करते हुए कहा ‘टाइगर अभी जिंदा है!’ उनके इस डायलॉग को सुनकर मंच पर मौजूद सिंधिया के नजदीकी मने जाने वाले विधायक बृजेंद्र सिंह यादव हंसने लगे। केपी यादव ने 2019 के चुनाव में सिंधिया को हराकर जीत दर्ज कर पूरे देश मे सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन, इस बार उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं मिला। इससे उनके समाज के लोगों में नाराजगी थी, उस नाराजगी से नुकसान होने का भी डर भाजपा को सता रहा था। अब केपी यादव के इस बयान के आशय निकाले जाने लगे हैं।