Former student shot the coaching operator: पूर्व छात्र ने काेचिंग संचालक को मारी गोली

जानिये क्या है मामला

1446
shot the coaching operator

Former student shot the coaching operator: पूर्व छात्र ने काेचिंग संचालक को मारी गोली

मुरैना में दिनदहाड़े कोचिंग क्लास के डायरेक्टर को गोली मार दी गई। गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास हमलावर बाइक से आए। उन्होंने टीचर (डायरेक्टर) को आवाज देकर कोचिंग क्लास से बाहर बुलाया। कुछ देर बात की। इतने में बाइक पर पीछे बैठे हमलावर ने कट्‌टे से गोली चला दी। पेट में गोली लगने के बाद वे मौके पर ही गिर पड़े।

कोचिंग टीचर गिरवर सिंह कुशवाहा अंबाह के रहने वाले हैं।उन्हें  पूर्व छात्र ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली कोचिंग संचालक के पेट में जा धंसी, जिन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।25 साल के गिरवर सिंह पुत्र मोहरवन सिंह कुशवाह मुरैना गांव के पास गुड इंग्लिश एजूकेशन नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं। गुरुवार की दोपहर साढ़े 11 बजे के करीब उन्हें विकास राठौर नाम के युवक ने कोचिंग सेंटर के बाहर बुलाया। जैसे ही गिरवर सिंह कोचिंग से बाहर आया, तो विकास राठौर ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया।

Morena News : छात्र ने कोचिंग टीचर को मारी गोली, ग्वालियर रेफर, हालत नाजुक । morena news student shot coaching teacher referred to gwalior in critical condition

गोली गिरवर सिंह के पेट में लगी है। जिला अस्पताल में घायल हालत में लाए गए कोचिंग सेंटर संचालक ने बताया कि तीन साल पहले तक विकास राठौर उन्हीं की कोचिंग पर पढ़ा है, गोली मारने वाले दोनों युवक सगे भाई हैं। बड़े का नाम विवेक राठौर, तो छोटे का नाम विनय राठौर है। दोनों तीन साल पहले इसी कोचिंग में पढ़ते थे।

Morena firing News: पूर्व छात्र ने काेचिंग संचालक को मारी गोली ग्वालियर  रेफर - Morena firing News Former student shot the coaching operator  referred to Gwalior

गिरवर सिंह ने पुलिस को बताया, ‘तीन साल पहले यह लड़के मेरे यहां पढ़ा करते थे। पढ़ाई ठीक से नहीं करते थे, इसलिए कोचिंग से भगा दिया था। इसका बदला उन्होंने अब आकर लिया है।गोली मारने के बाद यह दोनाें बाइक से भाग गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है, ने सूत्रों के अनुसार , ‘घटना का CCTV सामने आया है। इसमें आरोपी आराम से बात करते दिख रहे हैं। फिर गोली मार दी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।’ ASP मुरैना  का कहना है, ‘दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। टीचर के पेट में छर्रे लगे हैं। टीचर ने जो कारण बताया है, इसकी जांच करेंगे।

Rain in Indore : इंदौर के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश, सड़कें तरबरत, एबी रोड पर पानी भरा!