
Foundation Day : राष्ट्रीय फेडरेशन का 30वां स्थापना दिवस मानव-सेवा दिवस के रूप में मनाया!
Ratlam : जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रतलाम मेन ने अपना अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन का 30वां स्थापना दिवस 4 जून 2025 को मानवसेवा दिवस के रूप में मनाया। फेडरेशन की स्थापना 4 जुन 1995 को मैत्री से संगठन और संगठन से सेवा के उद्देश्य को लेकर स्थापित की गई थी। 30 सालों में फेडरेशन के 100 से अधिक ग्रुप की स्थापना मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र में की, फेडरेशन सामाजिक व मानव सेवा के कार्य आयोजित करता रहता हैं फेडरेशन द्वारा 30 वर्षों की यात्रा करते हुए देश में अपनी विशेष पहचान बनाई 4 जून के मानव सेवा दिवस के रूप में प्रथम चरण में स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत निशुल्क नाश्ता केंद्र पर जरूरतमंदों को नाश्ता कराया गया।

बता दें कि इसका नेतृत्व पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी द्वारा संचालित किया जाता है। आज तक हजारों श्रमिक इससे लाभान्वित हुए। अवसर पर मानव सेवा के कार्यों के लिए पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी का फेडरेशन ग्रुप परिवार ने बहुमान किया। द्वितीय चरण में जिला चिकित्सालय में मरीजों को तपती गर्मी से निजात दिलाने के लिए वाटर कूलर भेंट किया। वाटर कूलर स्वर्गीय लीला देवी बोहरा की स्मृति में राजमल, अनिल, अर्पित कुमार बोहरा परिवार की और से प्रदान किया गया। तृतीय चरण में सिलावटों का वास स्थित वृद्धाश्रम एवं अन्न क्षेत्र मे स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जी मेहता की स्मृति में भोजन के साथ फल व मिठाई वितरित की गई। फेडरेशन के स्थापना दिवस अवसर पर फेडरेशन के पदाधिकारी जयवंत कोठारी ने 30 वर्षों के फेडरेशन के इतिहास पर प्रकाश डाला व ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश रांका ने रतलाम शहर की इकाई में मानवसेवा के 30 वर्षों से चल रहें कार्यों से अवगत कराया, चौथे चरण में एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर फेडरेशन-डे पर कस्तूरबा नगर बगीचे में पौधारोपण किया गया साथ ही मानव-सेवा दिवस का समापन किया।

इस अवसर पर फेडरेशन के पदाधिकारी जयवंत कोठारी, राजेश रांका, प्रवीण लोढ़ा व रतलाम ईकाई अध्यक्ष अनिल सुमन बोहरा, निवर्तमान अध्यक्ष अजय गोखरू, पूर्व अध्यक्ष सुनील चपलोद, मनीष जैन, संजय मोदी ग्रुप, सचिव निलेश पोरवाल काकड़ी वाला, विपिन पुगलिया, कोषाध्यक्ष मनोज लोढ़ा, सुभाष मूणत, अरुण चोपड़ा, शेखर कटारिया, विनोद कोचर, राकेश मेहता, विनोद मेहता, गणतंत्र मेहता, महेंद्र कांठेड़, सतीश चोपड़ा, शैलेंद्र चोपड़ा, निर्मल गोखरू, तरुण खिमेसरा, दिनेश कुदार आदि मौजूद थे। संचालन मुकेश धाकड़ तथा आभार अनिल बोहरा ने माना!





