Raisen के चार लोगों की Rewa में सड़क दुर्घटना में मौत! – सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के

650

रीवा: रीवा के किटवरिया बायपास पर सड़क हादसे में रायसेन के एक ही परिवार के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सभी मृतक और घायल रायसेन के सुल्तानपुर के वंशकार परिवार के हैं। ये उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से लौट रहे थे। उनकी गाड़ी को सामने से आकर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शव गाड़ी में फंस गए थे। गाड़ी की बॉडी काटकर शवों को निकाला गया।
ये परिवार प्रयागराज से दर्शन के बाद अपने घर रायसेन लौट रहा था। शुक्रवार आधी रात को रीवा में NH 30 बायपास में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई, तभी नाइट गश्त कर रहे बैकुंठपुर TI राजकुमार मिश्रा ने चोरहटा पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू किया। चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई है, जबकि तीन को SGMH में भर्ती कराया गया।
हादसे में जान गंवाने वालों में वैशाली वंशकार (14 साल) निवासी सुल्तानपुर रायसेन, शशी वंशकार (50 साल) निवासी नकतरा रायसेन, विनोद वंशकार (30 साल) निवासी सुल्तानपुर रायसेन, मयंक वंशकार (17 साल) निवासी सुल्तानपुर रायसेन की मौके पर मौत हो गई। जबकि, घायलों में कमलेश वंशकार (45 साल) निवासी सुल्तानपुर रायसेन, सोन वंशकार (28 साल) निवासी सतपुड़ा जिला भोपाल, उषा वंशकार (45 साल) शामिल है।