चार वरिष्ठ IAS अध‍िकार‍ियों का तबादला: रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद

1471
Another IAS asked for VRS

चार वरिष्ठ IAS अध‍िकार‍ियों का तबादला: रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद

यूपी में शन‍िवार देर रात सरकार ने फेरबदल करते हुए चार वर‍िष्‍ठ IAS अध‍िकार‍ियों का तबादला कर द‍िया। इसमें अपर सच‍िव से लेकर कम‍िश्‍नर तक को इधर से उधर क‍िया गया है। गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। सचिव स्वास्थ्य रविंद्र को सचिव नगर विकास बनाया गया है । अभी तक ग्रेटर नोएडा (ग्रेनो) सीईओ का अतिरिक्त प्रभार नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के पास था। रितु से ग्रेनो का प्रभार ले लिया गया है। गोरखपुर के मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार फिलहाल जिलाधिकारी गोरखपुर को दिया गया है। जल्दी ही नए मंडलायुक्त की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर कर दिया गया है। सचिव स्वास्थ्य रविंद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया है।

1989 बैच के IAS अधिकारी राजारमन बने IFSCA के चेयरमैन

चार एडीपीआरओ को डीपीआरओ पद पर तैनाती दी
प्रदेश सरकार ने चार जिला पंचायत राज अधिकारियों के तबादले किए हैं। चार अपर जिला पंचायत राज अधिकारियों का शासकीय कार्यहित में डीपीआरओ के पद पर स्थानांतरण किया है। हमीरपुर के डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश को कन्नौज, अरविंद कुमार को मिर्जापुर से बिजनौर, जितेंद्र कुमार मिश्रा को कन्नौज से हमीरपुर, पंचायतीराज निदेशालय से संबद्ध सर्वेश कुमार पांडेय को देवरिया में डीपीआरओ पद पर स्थानांतरित किया है। लखनऊ के अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार को बस्ती में डीपीआरओ, शामली के एडीपीआरओ नंदलाल को श्रावस्ती में डीपीआरओ, एटा के एडीपीआरओ मनोज कुमार को शामली में डीपीआरओ और देवरिया के एडीपीआरओ अविनाश कुमार को अयोध्या में डीपीआरओ के पद पर तैनाती की गई है।

MP IAS एसोसिएशन ने पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की