ड्रॉ पर खत्म हुआ चौथा टेस्ट, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

719

ड्रॉ पर खत्म हुआ चौथा टेस्ट, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

अहमदाबाद: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कंगारुओं से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी है। इतना ही नहीं, भारत ने लगातार छठीं बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है।

इससे पहले, टीम इंडिया को 2004 में अपने घर में पराजय झेलनी पड़ी थी। टीम ने घर में खेले 14 सीजन में से चार ही गंवाए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आखिरी पारी 175/2 रनों पर घोषित की। फिर नतीजा न निकलता देख दोनों कप्तानों ने आपसी सहमति से मैच समाप्ति की घोषणा कर ली। जब यह घोषणा हुई तब मार्नस लाबुशेन 63 और स्टीव स्मिथ 10 पर नाबाद लौटे।इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 571 रन बनाते हुए पहली पारी में 91 रनों की बढ़त हासिल की। ऐसे मैच के आखिरी दिन सोमवार को कंगारुओं ने 3/0 से अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ाया।

नर्वस-90 का शिकार हुए हेड, लाबुशेन के साथ मजबूत साझेदारी की
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड (90 रन) नर्वस-90 का शिकार हुए। उन्होंने 13वां टेस्ट अर्धशतक जमाया। हेड ने लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 292 बॉल पर 139 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को शुरुआती झटके से उबारा। टीम ने 14 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था, हालांकि यहां नाइटवॉचमैन के रूप में उतरे मैथ्यू कुहनेमन आउट हुए।

आखिरी दिन का पहला सेशन मेहमान टीम के बल्लेबाजों के नाम रहा, हालांकि टीम ने नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन का विकेट भी गंवाया। 14 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद लगा कि टीम दबाव में आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हेड-लाबुशेन ने सेशन में दूसरा विकेट नहीं गिरने दिया। इस सेशन में 70 रन बने।

दिन का दूसरा सेशन मिलाजुला रहा। चाय से पहले कंगारू बल्लेबाजों ने 88 रन जोड़े, लेकिन टीम ने ट्रेविस हेड के रूप में बड़ा विकेट गंवाया। मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक जमाया।

संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया: 78.1 ओवर में 480 और 2 विकेट पर 175 (ट्रेविस हेड 90, मारनस लाबुशाने 63 नाबाद; रविचंद्रन अश्विन 1/56, अक्षर पटेल 1/36)।
भारत पहली पारी: 571 ऑल आउट।