Franchise Fraud : मल्टीनेशनल कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी
Indore : फर्जी मल्टीनेशनल कंपनी खोलकर प्रदेशभर में फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी में निवेश कराकर पैसा दोगुना कर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले कंपनी के तीन डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों ने 66 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ विभाग (EOW) में कई पीड़ित लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि कुछ दिनों पहले मल्टीनेशनल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में कंपनी के डायरेक्टर विनोद कुमार प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने और उन्हें बेचकर दोगुना मुनाफा देने की बात कहकर फ्रेंचाइजी देकर लाखों रुपए जमा कराए है। जब कंपनी के बारे में फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी और मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य कई राज्यों के लोगों को कंपनी डायरेक्टर और उसके अन्य सदस्यों ने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया था।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर कंपनी के डायरेक्टर विनोद कुमार, कैलाश शिंदे और संजय नामक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का एक अन्य सदस्य फरार चल रहा है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कंपनी में जोड़ने के लिए लोग ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते थे, अब तक पुलिस को 66 लाख रुपए की जानकारी लगी है। यह आंकड़ा करोड़ों तक पहुंच सकता है।
EOW के एसपी धनंजय शाह के मुताबिक तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। कंपनी के डायरेक्टर विनोद ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए बुक लेट और कई शहरों में ऑफिस खोल रखे थे, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो और ज्यादा से ज्यादा निवेश कराया जा सके। इंदौर में कुछ समय ऐसे कई मामले सामने आए हैं।