Fraud Deal : धोखाधड़ी से प्लाट का सौदा, बयाना लिया और शहर से भागा

सौदा चिट्ठी पर प्लाट बेचना तय किया, 10 लाख नकद और 10 लाख अकाउंट में लिए

638
Education Fraud

Indore : कनाड़िया थाना क्षेत्र में प्लाट के नाम पर धोखधड़ी का मामला सामने आया है। प्लाट दिखाकर 4 करोड़ में सौदा तय करने के बाद सौदा चिट्ठी के नाम पर 20 लाख लेकर शहर छोड़कर भाग गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार सचिन उर्फ लक्की पिता रामचंद्र शर्मा निवासी वैभवनगर की शिकायत पर नागेश निवासी वंदनानगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी ने कर्नाटक स्कूल के पास कनाड़िया रोड पर एक प्लाट बेचने का सौदा किया था। उन्हें प्लाट दिखाया, जिसके बाद 4 करोड़ में सौदा तय हो गया। आरोपी ने सौदा चिट्ठी पर प्लाट बेचना तय किया और इसके बदले 10 लाख नकद और 10 लाख रुपए बैंक के माध्यम से ले लिए।

रुपए लेने के बाद कुछ ही दिनों में रजिस्ट्री कराने का भरोसा दिया था। तय समय बाद जब रजिस्ट्री का कहना तो आरोपी टालने लगा, बाद में उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। फरियादी ने नागेश के पते पर जानकारी निकाली तो पता चला कि वह तो शहर छोडक़र मंगलौर भाग गया। उससे संपर्क की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर पुलिस को शिकायत की गई, पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।