
Fraud of Investment Money : शेयर मार्केट मे निवेश के नाम पर पति पत्नी ने ₹5.70 लाख की ठगी की!
Indore : इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने शहर के कई लोगों के साथ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जहां ‘सनराइज गुरु कैपिटल इंडिया’ के नाम पर ठग पति पत्नी ने 5 करोड़ 70 लाख रुपए से अधिक की ठगी की। शिकायत के बाद से दोनों पति पत्नी लापता हैं।
इंदौर क्राइम ब्रांच में पीड़ित रेखा सोलंकी, रामपाल पाल और हेमंत कुमार सहित अन्य लोगों नें शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ितों का कहना है कि कंपनी के गुलाम मोईनुद्दीन और उसकी पत्नी प्रियंका ने ‘सनराइज गुरु कैपिटल इंडिया’ के नाम से अनुबंध कर 5% ब्याज का लालच दिया। आरोपी पति पत्नी ने दावा किया कि चार महीने में पैसा दोगुना हो जाएगा। इसी झांसे में लोगों ने चेक और आरटीजीएस से अलग-अलग अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दिए। गुलाम और उसकी पत्नी प्रियंका ने रकम अपने रिश्तेदारों के अकाउंट में जमा कराई और मुंबई में ऑफिस होने का दावा करते रहे।
इस मामले में क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दिसंबर 2023 में बेंगलुरु के कुलबर्गा में एक सहकारी संस्था की ओपनिंग के दौरान गुलाम से इंदौर के कुछ लोगों की मुलाकात हुई थी। यहीं से धोखाधड़ी की शुरुआत हुई। करोड़ों रुपए हड़पने के बाद आरोपी दंपत्ति फरार है। क्राइम ब्रांच ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी।





