Fraud of Retired IAS : रिटायर्ड IAS अमर पाल सिह समेत दो के खिलाफ FIR दर्ज!

रिटायर्ड आईएएस की पत्नी पूर्व बीजेपी विधायक रही, इस बार फिर दावेदार!

817
Bribery

Fraud of Retired IAS : रिटायर्ड IAS अमर पाल सिह समेत दो के खिलाफ FIR दर्ज!

Shahdol : रिटायर्ड आईएएस समेत दो लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले से जिले की राजनीति में सनसनी छा गई। क्योंकि, बीजेपी की पूर्व विधायक प्रमिला सिंह के पति से जुड़ा मामला है। वे आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट के दावेदारों में शामिल बताई जाती हैं।

शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की पूर्व विधायक रहीं प्रमिला सिंह के पति रिटायर्ड IAS अमर पाल सिंह और तरुणेन्द्र शर्मा निवासी शहडोल के खिलाफ जयसिंहनगर थाने में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। रीवा की रहने वाली महिला खुशबू वर्मा पिता सुरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी जोडौरी, थाना बैकुंठपुर (जिला रीवा) की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

महिला ने अजजा आयोग के साथ डीजीपी के समक्ष शिकायत की थी शिकायत कि IAS अमरपाल और उनके सहयोगी तरुणेंद्र ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर पेट्रोल पंप हड़पने का प्रयास किया। मेरे नाम पर लाखों का पेट्रोल कंपनी से लेकर व्यापार किया जा रहा है। मेरे पेट्रोल पंप मांगने पर मुझे धमकी दी जा रही है। महिला ने ये गम्भीर आरोप लगाए थे।
अमरपाल सिंह की पत्नी पूर्व में जयसिंहनगर से भाजपा विधायक रह चुकी है, पिछले लोक सभा चुनाव में भाजपा छोड़कर कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन, वे हार गई थी।
अमरपाल सिंह पहले अनूपपुर, कटनी व उमरिया जिले में अलग-अलग पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। कटनी में वे अपर कलेक्टर रहे हैं तो उमरिया जिले में कलेक्टर रहे हैं।