Free Coaching: नूतन कॉलेज कराएगा UPSC-PSC की फ्री कोचिंग
भोपाल:नूतन कॉलेज की छात्राओं के जीवन में नूतन एक-नया सबेरा एक नई किरण लेकर आएगा। नूतन कॉलेज द्वारा एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत अकादमी द्वारा कॉलेज में ही दिल्ली एवं इलाहाबाद के प्रोफेसरों द्वारा विशेष क्लास लगाई जाएंगी। इसमें छात्राएं अपनी चॉइस के अनुसार यूपीएससी, पीएससी, बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग ले सकेंगी। नूतन कॉलेज की जनभागीदारी अध्यक्ष भारती कुम्भारे, प्राचार्य प्रो. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने कॉलेज की छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग के लिए योजना बनाई है।
प्रो. गोस्वामी ने बताया की इस प्रकल्प का नाम नूतन एक नया सवेरा होगा। इस प्रकल्प में छात्राओं का चयन एक चयन परीक्षा द्वारा किया जाएगा। भारती कुम्भारे के नेतृत्व में प्राचार्य प्रो. गोस्वामी द्वारा छात्राओं के भविष्य संवारने के लिए यह प्रयास किया गया है। प्राचार्य गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक स्कूलों के माध्यम से बच्चों को फ्री कोचिंग की व्यवस्था की गई है। पहली बार नूतन कॉलेज द्वारा अपनी ओर से छात्राओं को यूपीएससी, पीएससी, बैंकिंग परीक्षाओं में प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा रहा है।