श्रावण मास में बाबा महाकाल के निशुल्क दर्शन हो रहे हैं, उज्जैन कलेक्टर ने की भ्रांति दूर

2 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के किए दर्शन

632
mahakal

श्रावण मास में बाबा महाकाल के निशुल्क दर्शन हो रहे हैं, उज्जैन कलेक्टर ने की भ्रांति दूर

उज्जैन. उज्जैन कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के निशुल्क दर्शन हो रहे हैं । कतिपय व्यक्तियों द्वारा यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि श्रावण मास में दर्शन का शुल्क लिया जा रहा है जो कि बिल्कुल निराधार है।

उन्होंने कहा कि किसी भी दर्शनार्थी किसी भी भ्रांति में ना पड़े और बाबा महाकाल के निशुल्क दर्शन करें। कलेक्टर ने कहा है कि आज से प्रारंभ हुए श्रावण मास के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई है ।उन्होंने कहा कि आज सोमवार को ही लगभग 2लाख श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा चलित भस्म आरती की व्यवस्था की गई है जिससे दर्शनार्थी निशुल्क भस्म आरती दर्शन का भी लाभ ले सकते है । उन्होंने बताया कि आज ही सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच लगभग 30 हजार लोगों ने चलित भस्मारती में बाबा महाकाल के दर्शन किए।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, उज्जैन कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम-