कसेरा समाज का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण एवं रक्तदान शिविर संपन्न

30 यूनिट ब्लड और 100 से अधिक समाजजनों ने परीक्षण कराया

816

कसेरा समाज का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण एवं रक्तदान शिविर संपन्न

Ratlam : श्री कसेरा सदा साथ समाज ने रविवार को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया गया।
शिविर में रतलाम हॉस्पिटल के डॉ निलेश वाधवानी तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीता वाधवानी द्वारा समाजजनों का निशुल्क परीक्षण किया गया तथा जिला चिकित्सालय रतलाम से डॉ मीनाक्षी शर्मा तथा टीम द्वारा रक्तदान करवाया गया।जहां समाज के 30 लोगों ने रक्तदान किया तथा 100 से अधिक समाजजनों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हुआ।

WhatsApp Image 2023 07 16 at 7.14.18 PM

समाज अध्यक्ष राजेंद्र कसेरा,सचिव मोहनलाल कसेरा,संयोजक नरेश कसेरा तथा समाज के वरिष्ठ गोपाल जी कसेरा, कैलाश जी कसेरा,राजेश कसेरा,विजय कसेरा, निलेश कसेरा,प्रहलाद कसेरा तथा अन्य सभी ने सभी चिकित्सकों तथा स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।