विबोध स्कूल में निःशुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प सम्पन्न 

150 से अधिक का हुआ परीक्षण 

95

विबोध स्कूल में निःशुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प सम्पन्न 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । अभिनंदन नगर स्थित विबोध प्रीस्कूल में एडब्ल्यूसी पॉली क्लिनिक हॉस्पिटल डॉक्टर्स टीम ने रविवार को स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों का चिकित्सा परीक्षण किया और आवश्यक दवाओं के साथ सेवाएं प्रदान की । विभिन्न जांच भी निःशुल्क की गई ।

IMG 20260111 WA0163

हैल्थ चैकअप एवं जागरूकता कैंप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी , बालागंज शिक्षा संकुल प्रिंसिपल एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्री सुदीप दास ने बच्चों सहित अभिभावकों तथा स्कूल स्टॉफ को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे पहले यह सबकी जिम्मेदारी है । इस दिशा में विबोध प्रीस्कूल सार्थक प्रयास कर रहा है । श्री सुदीप दास ने उदाहरण देकर उपस्थित अभिभावकों को उपयोगी सलाह देते हुए कहा कि जो आप बोलोगे उसकी अपेक्षा जो आप करेंगे उसका प्रभाव अधिक होगा।

बाल मनोविज्ञान में पेरेंट्स को छोटी उम्र के नर्सरी कक्षा के बच्चे अधिक अनुकरण करते हैं अतः हमें स्वयं को ध्यान रखना चाहिए ।

IMG 20260111 WA0162

हैल्थ चैकअप एवं जागरूकता कैंप में डेंटल स्पेशलिस्ट डॉ योगेंद्र सिंह परिहार आई स्पेशलिस्ट डॉ किशोर शर्मा, लेडी डॉक्टर रजनी मेहरा डॉ मनीष डॉ दिलावर सिंह डॉ निहार मेहरा के साथ इंस्ट्रूमेंट्स सहित एडब्ल्यूसी पॉली क्लिनिक हॉस्पिटल स्टॉफ ने 150 से अधिक बच्चों एवं अभिभावकों का हैल्थ चैकअप कर आवश्यक निर्देश दिए ।

IMG 20260111 WA0164

आरम्भ में संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया ।

IMG 20260111 WA0165

आभार प्रिंसीपल डॉ श्रुति बटवाल ने माना । स्कूल स्टॉफ एवं बच्चों के साथ अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।