Free Health Checkup: MP के सभी आश्रमों में साल में दो बार होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निजी विशेषज्ञों की लेंगे सेवाएं

483

Free Health Checkup: MP के सभी आश्रमों में साल में दो बार होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निजी विशेषज्ञों की लेंगे सेवाएं

 

भोपाल: प्रदेश के सभी वरिष्ठ आश्रमों में अब साल में दो बार शिविर लगाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इसमें सरकार अब निजी विशेषज्ञों की सेवाएं भी लेगी। इन्हें एक हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान भी किया जाएगा।
सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी किए है। सभी को कहा गया है कि साल मे दो बार जनवरी और जुलाई माह में शिविर लगाकर वरिष्ठ आश्रमों में निवासरत वृद्धजनों का नि:शुल्क विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। इसमें सीएमएचओ, सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी आवश्यक विषय विशेषज्ञों जैसे जनरल मेडिसिन, सर्जरी, पैथोंलॉजी, कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, आॅर्थोलॉजी, आॅपथेमोलॉजी विशेषज्ञों की टीम बनाकर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सभी आवश्यक जांचे जैसे ईसीजी, एएजी, सभी पैथालॉजी रिपोर्ट, ब्लड, यूरिन संबंधित जांचे, थाईराइड, शुगर की जांचे कराई जाएं। इसके अलावा न्यूरोलॉजी, आॅर्थो, आॅखें, हड्डी कैल्शियम, विटामिन डी एवं बी की जांच कराई जाएं।
निजी विशेषज्ञों की सेवाएं भी – जिला अस्पताल में विशेषज्ञ नही होंने पर प्राइवेट विशेषज्ञों की सेंवाएं भी ली जाएंगी इसके लिए उन्हें एक हजार रुपए रोजाना मानदेय भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए आवश्यक राशि का इंतजाम निराश्रित निधि की ब्याज राशि से किया जाएगा।