राॅयल हाॅस्पिटल का निःशुल्क चिकित्सा शिविर रूपाखेड़ा (आलनिया) में सम्पन्न,163 मरीजों की हुई जांच

_चिकित्सकों ने गंभीर मरीजों का घर जाकर किया उपचार_ 

434

राॅयल हाॅस्पिटल का निःशुल्क चिकित्सा शिविर रूपाखेड़ा (आलनिया) में सम्पन्न,163 मरीजों की हुई जांच

Ratlam।राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर,सालाखेड़ी द्वारा ग्राम रूपाखेड़ा (आलनिया) जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में रूपाखेड़ा (आलनिया)एवं आसपास के क्षेत्र के 163 रहवासियों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।तीन घन्टे तक चले शिविर में रूपाखेड़ा (आलनिया) एवं आसपास के गांव के रहवासियों का 3 डाॅक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके,उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया।शिविर में सभी उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का उपचार प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा करवाया।अत्यधिक बीमार व चलने में असमर्थ कई मरीजों का परीक्षण और परामर्श राॅयल हाॅस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा उनके घर पंहुचकर किया गया तथा उन्हें वहां पर निःशुल्क दवाईयां भी दी।

*यह डॉक्टर रहें तत्पर* 

चिकित्सा शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के डाॅ.शमशूलहक,डाॅ. सी.पी.जोशी एवं महिला चिकित्सक डाॅ.सुमित्रा चौहान ने मरीजों को परामर्श प्रदान किया। शिविर ग्राम रूपाखेड़ा (आलनिया) के सचिव हंसराज चौधरी,ग्राम सरपंच अवंता बाई अंबालाल भूरिया एवं भूतपूर्व सरपंच मुन्ना लाल पाटीदार के सहयोग से संपन्न हुआ।

 

*विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क कंसल्टेंट और दवाईयां का वितरण* 

शिविर में डॉक्टरों की टीम की और से आमजनों के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क कंसल्टेशन एवं दवाईयां वितरित की गई।इस दौरान शिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर,शुगर की जांच सुविधा भी मुहैया करवाई गई। जागरुकता के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया।तथा मरीजों को साफ-सफाई से रहने की सलाह दी गई।

 

*इनका रहा सराहनीय सहयोग* 

आयोजित शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित और स्टाफ में सिस्टर रीतू सिसोदिया,उर्मिला पाटीदार सोनम शर्मा,सरोज यादव,ड्रेसर जगदीश परमार,कृष्णा शर्मा,संजीत परिहार,दीपेंद्र शर्मा,योगेश शर्मा आदि ने मरीजों को सहयोग प्रदान किया।