दोस्त ही निकला हत्यारा, 3 माह पहले हुई लूट और हत्या का खुलासा

SP ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की

432
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

दोस्त ही निकला हत्यारा, 3 माह पहले हुई लूट और हत्या का खुलासा

छतरपुर: छतरपुर पुलिस ने तीन माह पहले हुई व्यापारी की अंधी हत्या का खुलासा किया है। यह हत्या मृतक के दोस्त ने लूट के इरादे से की थी, जिसमें अन्य आरोपियों ने भी उसका साथ दिया था।

बीते जनवरी महीने में कोतवाली थाना क्षेत्र बाईपास रोड पर आशाराम बापू के आश्रम के बगल की नाली में अधजला शव पड़ा मिला था। पुलिस ने जब इस शव की शिनाख्त की तो इसकी पहचान जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के व्यापारी रामकिशोर राठौर के रूप में हुई थी, जो महाराजपुर थाना से गुम था।

कोतवाली TI अरविंद दांगी ने बताया कि दो दिन पहले इस हत्याकांड के कुछ सबूत और आरोपियों के सुराग मिले थे। पुलिस ने जब इन आरोपियों में से एक को पकड़ा तो उसने वारदात से जुड़े सारे तार और राज खोल दिये। आरोपियों ने हत्या की वजह व्यापारी की लूट करना बताया है।
पुलिस ने इस हत्या कांड में मृतक की लूटी हुई मोटरसाइकिल, सोने की चैन सहित अन्य सामान जप्त किया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

छतरपुर SP अमित सांघी ने बताया कि हत्या लूट के इरादे से उसके साथी दोस्त ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ हत्या की थी उन्हें लगता था कि यह डेढ़ से दो लाख रुपये डाले हुए है जबकि वह पैसे अपने भाई के पाआस रख आया था। SP ने इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की और टीम को दस हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।

●इनकी रही सराहनीय भूमिका..

उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दाँगी, महराजपुर थाना प्रभारी जीतेन्द्र पाटकर, SI रवि उपाध्याय, SI देवेन्द्र सिंह यादव, सायबर सेल प्रभारी SI सिद्धार्थ शर्मा सहित प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, राजेश अहिरवार, अरविंद कुशवाहा, आरक्षक अनिल मांझी, विकाश खरे, कपिन्द्र सिंह घोष, प्रशांत यादव, आशीष खरे, अजय मिश्रा, रुपेश सूत्रकार, दीपक कुशवाहा, रामशरण त्रिपाठी थाना कोतवाली प्रधान आरक्षक संदीप सिंह तोमर, किशोर रैकवार, आरक्षक धर्मराज पटेल, राहुल भदोरिया, विजय सिंह सायबर सेल छतरपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।