साथी हाथ बढ़ाना… कलेक्टर भव्या मित्तल के नेतृत्व में कुंदा नदी का सफाई अभियान

50

साथी हाथ बढ़ाना…कलेक्टर भव्या मित्तल के नेतृत्व में कुंदा नदी का सफाई अभियान

खरगोन : खरगोन नगर की जीवनरेखा कही जाने वाली कुंदा नदी को पुनः स्वच्छ और जीवंत बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को  कलेक्टर भव्या मित्तल के नेतृत्व में कुंदा नदी में श्रमदान और सफाई अभियान की प्रभावी शुरुआत हुई। कलेक्टर स्वयं गाद निकालते हुए मैदान में उतरीं और नागरिकों को जनसहयोग का सशक्त संदेश दिया— “नदी बचेगी, तो शहर बचेगा।”

नगर पालिका परिषद खरगोन के समस्त अधिकारियों पार्षदों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में श्री गणेश मंदिर के सामने कुंदा नदी में जमी गाद हटाने का कार्य शुरू किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान एक दिन का नहीं, निरंतर चलने वाली मुहिम है। अब हर शनिवार-रविवार जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों के सहयोग से कुंदा नदी की सफाई की जाएगी।

कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि नदी से गाद निकालने के लिए मशीनों का भी उपयोग किया जाएगा, वहीं निकाली गई गाद को किसान ट्रैक्टरों के माध्यम से ले जाकर उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने नागरिकों से अधिक संख्या में जुड़कर इस जनआंदोलन को सफल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया अरुण जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल और पार्षद भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान अब जनभागीदारी की मिसाल बनने की ओर है— कुंदा नदी की सफाई नहीं, यह खरगोन के भविष्य को संवारने का संकल्प है।