Friendship Company : अजनबियों की आपस में दोस्ती कराने वाली कंपनी पर दबिश!
Indore : महिला-पुरुषों से फर्जी दोस्ती कराते हुए अश्लीलता की शिकायत मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की एक कंपनी पर दबिश दी। यह कंपनी खजराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ‘द स्टेट पब’ में कार्यक्रम आयोजित करा रही थी। ये अजनबी लोगों की 99 रुपए शुल्क लेकर दोस्ती कराते हैं।
बजरंग दल विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर को सूचना मिली कि कर्नाटक की ‘स्पीड डेटिंग कंपनी’ के पांच लोग पब और बार में कुछ इवेंट करवा रहे हैं। इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में होटल पहुंचे और कंपनी संचालक से कार्यक्रम बंद करने को कहा। इस पर कार्यक्रम के आयोजक ने कहा कि हम लोग चेन्नई, मुंबई, गोवा, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ में कार्यक्रम कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में जो लोग बाहर से इंदौर में नौकरी करने आते हैं, उनका कोई दोस्त नहीं होता। हम उन लोगों की दूसरे लोगों से 99 रुपए शुल्क लेकर दोस्ती कराते हैं।
इस पर बजरंग दल ने आपत्ति लेते हुए कहा कि अगर यह कंपनी कर्नाटक में रजिस्टर्ड है तो कंपनी के स्टाफ के सिर्फ पांच लोग एक लड़की चार लड़के पब में बार-बार में यह इवेंट क्यों करवा रहे थे। कंपनी की कुछ गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। इसलिए बजरंग दल ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम निरस्त करवाया। नारेबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस दल भी वहां पहुंचा। बताया जा रहा कि इस कार्यक्रम बड़ी मात्रा में वर्ग विशेष के युवक शामिल होते हैं, इसलिए ये लव जिहाद जैसा मामला माना जा रहा था। पुलिस की समझाइश के बाद कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।