G-20 शिखर सम्मेलन:राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी मेहमानों का नई दिल्ली आना शुरू, जानिए 3 दिनों तक क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद?, राजधानी दुल्हन की तरह सजी!

437

G-20 शिखर सम्मेलन:राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी मेहमानों का नई दिल्ली आना शुरू, जानिए 3 दिनों तक क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद?,राजधानी दुल्हन की तरह सजी!

गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट 

नई दिल्ली: भारत की राजधानी नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर को होने वाली 18 वें जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और अन्य विदेशी मेहमानों का आज गुरुवार से नई दिल्ली आना शुरू हो गया है। जी-20 शिखर सम्मेलन में अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित 25 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक संस्था नेताओं और विदेशी प्रतिनिधि गण शामिल होंगे।इन सभी की मेजबानी के लिए नई दिल्ली तैयार हैं।

 

विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और सुविधा देने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और अगले तीन दिनों 8 से 10 सितंबर के दौरान महानगर में विभिन्न प्रतिबंधों और ट्रैफिक नियमों के संबंध में कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने साफ किया है कि ‘शहर में कोई लॉकडाउन नहीं’ होगा और सभी आवश्यक दुकानें जैसे फार्मेसी और सब्जी और किराने की दुकानें हमेशा की भाँति खुली रहेंगी। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह भी दी है।

IMG 20230907 WA0103

जी-20 सम्मेलन के लिए राजधानी नई दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जी-20 के आयोजन स्थल भारत मंडपम को भी सुंदर लाइटिंग और भित्ति चित्रों से सजाया गया है। इसी जगह दुनिया भर के मेहमान 8 एवं 10 सितंबर को जी-20 बैठक में शामिल होंगे। नई दिल्ली की 66 प्रमुख सड़कों और कई हिस्सों को सजाया गया है। प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह पर रंग बिरंगें फ़व्वारें (फ़ाउण्टेन्स) लगाए गए हैं।शिखर सम्मेलन के विभिन्न आयोजन स्थलों, होटलों, सड़क के किनारे और चौराहे जहां जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आ रहे आगंतुक ज्यादा संख्या में होंगे उन सभी सड़कों को भाँति भाँति की कला कृतियों और दीवारों को सुंदर भित्ति चित्रों से सजाया गया है। राजधानी की सौंदर्यीकरण अभियान में सड़कों के किनारे डिजाइनर फव्वारे, मूर्तियां और फूलों के गमले भी लगाए गए हैं।कर्तव्य पथ और संसद मार्ग समेत प्रमुख सड़कों पर फव्वारे लगाए गए है।

IMG 20230907 WA0105

सड़कों पर जी-20 में भाग ले रहे विभिन्न देशों के झण्डे और राष्ट्राध्यक्षों की पेंटींग भी लगाई गई हैं। मेट्रो से लेकर सभी प्रमुख सड़कों को जी-20 के लोगो और भारतीय कला की पेंटिंग से सजाया गया है। रात के समय मेट्रो के पुल जी-20 के लोगो से जगमगा रहें हैं। दिल्ली के इन्दिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 और आस-पास की सड़कों को भी खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर शेर की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।दिल्ली की सड़को के किनारे का सुंदर दृश्य भी देखने योग्य है।

IMG 20230907 WA0106

*तीन दिन क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद?*

 

नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सभी प्रतिष्ठान,स्कूल, कार्यालय, रेस्तरां, मॉल और बाजार बंद रहेंगे। दिल्ली हाई कोर्ट और निचली अदालतें आठ सितंबर को बंद रहेंगी। दिल्ली में धारा 144 लागू, रहेगी तथा पैरा जंपिंग-हॉट एयर बैलून्स आदि पर रोक लगाई गई है। केवल दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति जैसी आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी ।शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली जाने वाले निवासियों को उचित आईडी की आवश्यकता होगी। मेट्रो कुछ अंकुश के साथ चलेंगी। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान 10 से 15 मिनट के लिए मेट्रो स्टेशन के कुछ गेट बंद हो सकते हैं। तीन सीटों वाले रिक्शा और टैक्सियों को नई दिल्ली जिले के बाहर की सड़कों पर चलने की अनुमति होगी। बसें भी चालू रहेंगी, खासकर रिंग रोड पर चलने वाली बसें। फिर भी लोगों को मेट्रो का प्रयोग की सलाह दी गई हैं। मेट्रो और ट्रेन यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान अपने साथ अपनी आईडी रखना सुनिश्चित करने की सलाह दी गई हैं । भारी माल वाहन, मध्यम माल वाहन और हल्के माल वाहनों को 10 सितंबर तक दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली में अंतरराज्यीय बसें और स्थानीय सिटी बसें जैसे- दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बसें और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) बसें आदि को मथुरा रोड पर संचालित करने की अनुमति नहीं होंगी। इस दौरान आवश्यक वस्तुए जैसे- दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि जैसी जरूरी वस्तुओं को ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को वैध-एंट्री अनुमति के साथ दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, डाक सेवा, स्वास्थ्य सेवा, पैथ लैब सेवा और खाने की डिलीवरी करने जैसे पेशे से जुड़े लोगों को प्रवेश मिलेगा, लेकिन ऑनलाइन सामान डिलीवरी वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।