G-20 Summit Parking: विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के विमानों की पार्किंग के लिए इंदौर एयरपोर्ट भी तैयार!
Indore : भारत की अगुवाई में दिल्ली में G-20 की बैठक शुरू हो गई। कई विदेशी मेहमानों के साथ उनका स्टाफ और सुरक्षाकर्मी भी पहुंचे हैं। इस कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विदेशी फ्लाइटों की लैंडिंग हुई। दिल्ली एयरपोर्ट पर जगह की कमी को देखते हुए कई विदेशी विमानों की पार्किंग इंदौर में करने की भी व्यवस्था की गई। इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट पर खास तरह के इंतजाम किए गए। उधर, दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक वैकल्पिक रूप से कुछ एयरपोर्ट पर व्यवस्था की गई, यदि जरूरत पड़ी तो उनका उपयोग किया जाएगा।
G-20 के सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के राष्ट्र प्रमुख और अन्य प्रतिनिधि शामिल होने के लिए दिल्ली आए हैं। इंदौर एयरपोर्ट में विदेशी विमानों की पार्किंग के लिए खाली जगह का इंतजाम किया गया है। इंदौर एयरपोर्ट को इसके लिए खास निर्देश जारी किए गए। इंदौर एयरपोर्ट ने भी व्यवस्था कर ली। पर, ये जानकारी नहीं मिली कि विदेशी विमानों को यहां भेजा भी गया या नहीं!
इंदौर एयरपोर्ट को यह जिम्मेदारी इसलिए दी गई कि यहां के एयरपोर्ट प्रबंधन को ऐसी व्यवस्था का अनुभव है। हाल ही में इंदौर में G-20 की एक बैठक का आयोजन हुआ था। उस समय कई देशों के प्रतिनिधि इंदौर आए थे। इसी के चलते इंदौर को में यह व्यवस्था की गई। इस दौरान बाहर से आने वाले वीआईपी प्लेनों को किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसका भी विशेष ध्यान एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा रखा जाता है।
इंदौर एयरपोर्ट के एटीएस प्रमुख शिवचरण मीणा के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधक से जानकारी मिली कि इंदौर एयरपोर्ट पर 10 एयरक्राफ्ट पर पार्क किए जा सकते हैं। इसे लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने पार्किंग को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित की है। एटीएस इंचार्ज के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस बात की भी जानकारी दी कि यहां विदेशी फ्लाइट भेजी जा सकती हैं।
इंदौर एयरपोर्ट ने इन व्यवस्थाओं के दौरान किसी भी नियमित फ्लाइट को डायवर्ट करने की सूचना नहीं दी है। इंदौर से जाने वाली दिल्ली फ्लाइट रूटिंग लेवल से ही जा रही है। अभी इस फ्लाइट में किसी तरह के कोई बदलाव नहीं किए। साथ ही दिल्ली से आने वाली फ्लाइट भी रूटीन टाइम के मुताबिक ही आएगी। उसमें भी अभी फेरबदल नहीं किए गए।