G20: मांडू के नाहर झरोखा में गाला डिनर करेंगे G20 के डेलिगेट्स

961

G20: मांडू के नाहर झरोखा में गाला डिनर करेंगे G20 के डेलिगेट्स

भोपाल:जी 20 के डेलिगेट्स धार जिले के मांडू में नाहर झरोखा में गाला डिनर करेंगे। इसके चलते मांडू को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

इसके लिए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिला प्रशासन के अफसरों की टीम के साथ मांडू का विजिट कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे अति विशिष्ट मेहमान 14 फरवरी को इंदौर में बैठक के बाद मांडू पहुंचेंगे और यहां के इतिहास और प्राचीन वैभव से रूबरू होने के बाद गाला डिनर करेंगे।

सम्मेलन के अतिथियों को जहाज महल परिसर में स्थित शाही परिसर तवेली महल, हिंडोला महल, कपूर तालाब, मुंज तालाब, चंपा बावड़ी और हिंडोला महल दिखाए जाएंगे। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए मांडू में सड़क के दोनों और फ्लेक्स बैनर पोस्टर हटाने के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डिवाइडर पर अच्छे पौधे लगाकर सजावट की गई है। जहाज महल परिसर को डेकोरेट किया जा रहा है। जहाज महल पर मेहमानों के आगमन की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा भी कलेक्टर मिश्रा, एसडीएम रोशनी पाटीदार और नायब तहसीलदार सुरेश नागर के साथ ले चुके हैं। उन्होंने सभी प्रबंध बेहतर रखने के लिए कहा है।