श्री महाकाल को ठंडा रखने के लिए गळंतिका लगाई गई

1423

श्री महाकाल को ठंडा रखने के लिए गळंतिका लगाई गई

उज्जैन: महाकाल मंदिर में बाबा भोले को गर्मी से शीतलता पहुंचाने के लिए गर्मी के मौसम में दो माह तक गलांतिका (मिट्टी के कलश) की जलधारा प्रवाहित की जाएगी।

बाबा महाकाल को गर्मी से बचाने के लिए शुक्रवार सुबह भस्मारती में 11 मटकियां लगाई गई, जिससे भगवान महाकाल के ऊपर सतत ठंडे जल की धारा प्रवाहित होती रहेगी। बाबा को गर्मी न लगे इसके लिए वैशाख कृष्ण प्रतिपदा (7 अप्रैल 2023 शुक्रवार) की सुबह मंदिर के पंडित और पुजारियों ने मिलकर ठंडे पानी की गलंतिका शिवलिंग के ऊपर बांधी। अब इसमें से लगातार पानी शिवलिंग पर गिरेगा। खास बात यह है कि बाबा महाकाल के शिवलिंग के ऊपर जो मटकियां लगाई गई हैं, उसमें 11 नदियों का जल शामिल किया गया।