Galic Gets GI Tag: रतलाम के रियावन लहसुन को मिला GI टैग

1817

Galic Gets GI Tag: रतलाम के रियावन लहसुन को मिला GI टैग

रतलाम: रतलाम के रियावन प्रजाति की लहसुन को लंबी मशक्कत के बाद जीआई टैग (GI Tag) मिल गया है। इस उपज में टैग पाने वाला रतलाम प्रदेश का पहला जिला है।

यह लहसुन अपनी विशिष्ट गुणवत्ता और बंपर उत्पादन के कारण प्रसिद्ध है। बंपर उत्पादन, तीखे स्वाद, अधिक तेल, औषधीय गुणों, कली के बड़े आकार के साथ ही अधिक दिन तक भंडारण क्षमता के कारण रतलाम यह उपलब्धि हासिल करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है।