Gambling in Ambulance: पुलिस ने डॉक्टर,मरीज,अटेंडर का भेष बदल जुआ पकड़ा,7 जुआरी सहित 22 हजार नगद, 3 बाईकें जप्त

266

Gambling in Ambulance: पुलिस ने डॉक्टर,मरीज,अटेंडर का भेष बदल जुआ पकड़ा,7 जुआरी सहित 22 हजार नगद, 3 बाईकें जप्त

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गंज के बेडरी हार में भटियापुरा में नीम के पेड़ के पास एम्बुलेंस में चल रहे जुए को पुलिस ने एम्बुलेंस में ही जाकर पकड़ा है। पकड़े गए इस जुए पर हुई छापामार कार्यवाही से हड़कंप मच गया है और ईलाके के लोग दंग रह गए।

पुलिस ने मौके से 7 जुआरियों से 22 हजार रुपये नगद, 52 तास के पत्ते जप्त कर जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है।

●यह है पूरा मामला..

बमीठा थाना TI पुष्पक शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एम्बुलेंस के अंदर जुआ चल रहा है। जुआरियों को शक और सूचना न हो तो पुलिस टीम बनाकर एम्बुलेंस से ही जुआ पकड़ने गये जिससे उन्होंने समझा कि एम्बुलेंस है तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। वहीं अगर पुलिस अपनी गाड़ी से जाती तो जुआरी भाग खड़े होते। इस तरह एम्बुलेंस से जाकर घेराबंदी कर एम्बुलेंस के अंदर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जहां पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ₹22,000 नगद, 3 मोटरसाइकिल सहित कुल 2 लाख की संपत्ति की जप्त की है।

●भेस बदलकर एम्बुलेंस से मारा छापा..

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भेष एवं वाहन बदलकर प्राइवेट एंबुलेंस में चिकित्सक, मरीज एवं अटेंडर का वेश धारण कर यह छापामार कार्यवाही कर जुआ पकड़ा है।

IMG 20240612 WA0129

*●यह हैं आरोपी..*

1. नोनीलाल कोदर निवासी भटियापुरा

2. रम्मू कोदर निवासी ग्राम बेडरी

3. पूरन कोदर निवासी बेडरी

4. राम श्री अहिरवार निवासी भटियापुरा

5. गंगाराम गोड़ एकलव्य नगर बमीठा

6. नेपाल गोड़ एकलव्य नगर बमीठा

7. शंकर कुंदर निवासी ग्राम बेडरी

को भटियापुरा जिला छतरपुर में जुआ खेलते पकडा गया। जिनके पास से 22000/- रूपये नगदी एवं 52 ताश के पत्ते तथा तीन मोटरसाइकिल कुल कीमत 2 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की गई। सभी सात व्यक्तियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत अपराध कायम किया गया है।

*●इनकी रही सराहनीय भूमिका..*

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा, उपनिरीक्षक एम एल मरावी, प्रधान आरक्षक रामकृपाल शर्मा, आरक्षक उदयवीर सिंह, आरक्षक निकेश यादव, आरक्षक भानु पटेल एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।