Gambling Raid: खजुराहो SDOP सलिल शर्मा की टीम ने आकस्मिक छापा मार साढ़े 4 लाख रुपए और 20 जुआरी पकड़े!

लवकुशनगर में चल रहा था जुआ, SP ने दूसरे अनुभाग की पुलिस भेजकर कर पकड़वाया!

1250

Gambling Raid: खजुराहो SDOP सलिल शर्मा की टीम ने आकस्मिक छापा मार साढ़े 4 लाख रुपए और 20 जुआरी पकड़े!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले में लंबे समय से लवकुश नगर थाना अंतर्गत चल रहे जुएं के अड्डे पर पुलिस छापामारी और कार्यवाही का मामला सामने आया है जहां छतरपुर SP अगम जैन ने दूसरे अनुभाग की पुलिस को भेजकर छापा डलवाया और रेड कराई है।

 

आरोप हैं कि लवकुशनगर TI प्रशांत सेन के थाना क्षेत्र में चल रहे जुआं चल रहा था। अब तक जुए पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी और इसके उलट दूसरे थाने की पुलिस ने आकर जुआ पकड़ लिया है।

 

बता दें कि कल खजुराहो SDOP सलिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर जुए के फड़ से साढ़े 4 लाख रुपए और 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

 

सुत्रों की मानें तो MP और UP के जुआरी यहां आकर अपना अड्डा जमाते थे। इस छापामारी में लवकुशनगर के ग्राम गुढ़ा खुर्द में कार्यवाही हुई है जिसमें बमीठा, महाराजपुर, राजनगर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल ने संयुक्त रूप से यह कार्यवाही की है।