Gang Of Minors Caught : नाबालिगों की गैंग पकड़ाई, गाड़ियां फोड़कर दहशत फैलाई

पुलिस ने 6 नाबालिगों को पकड़ा, उनमें एक छोटा डॉन भी

583

Indore : अपनी दहशत फैलाने और खुद को बड़ा अपराधी बनने के लिए क्राइम करके इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने वाली एक गैंग को पकड़ा है। गैंग के सभी बदमाश नाबालिग हैं।

इनका सरगना 17 साल का है और उसने अपना नाम डॉन रख लिया है। वह उज्जैन में गैंगवार में मारे गए कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की तरह बनना चाहता है।

एक के बाद एक कई कारों के कांच फोड़ने वाले नाबालिग बदमाश इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के थोड़ी ही देर बाद पकड़ा गए।

उन्होंने रात में दहशत फैलाई, खुद का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। मल्हारगंज पुलिस ने छह नाबालिगों को पकड़ा है। उनमें से एक को डॉन के नाम से जाना जाता है। डॉन की उम्र करीब 17 साल है। पिता मजदूरी करते हैं।

छोटे डॉन ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर गुरुवार रात रामचन्द्र नगर, महेश नगर और विद्याचल नगर सहित अन्य इलाकों में दहशत फैला दी थी। आरोपियों ने यहां बाइक पर सवार होकर एक के बाद एक घर के बाहर खड़ी करीब एक दर्जन कारों के कांच फोड़ दिए।

पुलिस के पास एक इंस्टाग्राम की वायरल पोस्ट पहुंची थी। जिसमें डॉन के साथी ने रात में कारों के कांच फोड़ने का वीडियो चलती बाइक से बनाया था आरोपी ने उसे अपलोड कर दिया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
नाबालिगों पर अवैध वसूली को लेकर भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

डॉन पंच मूर्ति नगर इलाके में रहता है। वह उज्जैन में गैंगवार में मारे गए कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप जैसा बनना चाहता है। कश्यप काफी कम में उम्र में उज्जैन में बदमाशी करने लगा था। यहां उसकी गैंगवार के चलते हत्या कर दी गई थी।

दुर्लभ के मरने के बाद भी उससे जुड़े कई लड़के सोशल मीडिया पर उसके वीडियो डालते रहते थे। उज्जैन पुलिस कई बार उन पर कार्रवाई कर चुकी है। डॉन भी उनसे इंप्रेस है और उसके जैसा बनना चाहता है।