उज्जैन में नकली नोट चलाने वाला गिरोह पकड़ाया, 2 लाख के नक़ली नोट जप्त, 3 गिरफ़्तार

788
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

उज्जैन में नकली नोट चलाने वाला गिरोह पकड़ाया, 2 लाख के नक़ली नोट जप्त, 3 गिरफ़्तार

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में नीलगंगा पुलिस ने 2 लाख 5 हजार के नकली नोट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर में नकली नोट चलाने वाले गिरोह का उज्जैन में भी बड़ा नेटवर्क फैला था।पुलिस पूछताछ कर रही है।

पता चला है कि आरोपी इंदौर में पकड़ाए गिरोह से कमीशन पर नोट लाकर चलाते थे। पूछताछ में और भी खुलासे होंगे।
नीलगंगा थाना टीआई विवेक कनोडिया, एसआई यादवेंद्र परिहार, प्रधान आरक्षक मंगल टैगोर ने गुरुवार रात गदा पुलिया निवासी लोकेश के घर दबिश देकर उसको पकड़ा। लोकेश ने कबूला कि नकली नोट उसने उन्हेल के प्रहलाद और इलापूर के सुरेश को भी दिए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले दिनों इंदौर में जो नकली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ाया था उसके कुछ सदस्य उज्जैन में हैं और वे बाजार में नकली नोट चला रहे हैं। बदमाशों ने नीलगंगा थाना के सामने लगने वाले हाट में भी नकली नोट चला दिए।नीलगंगा पुलिस द्वारा दबिश में पकड़े गए तीनों आरोपी लोकेश, प्रहलाद और सुरेश से पूछताछ कर रही हैं।इन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।