तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच गैंगवार, धारदार हथियार से हमला, 4 घायल!

1184

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच गैंगवार, धारदार हथियार से हमला, 4 घायल!

 

New Delhi : तिहाड़ जेल में कैदियों के 2 गुटों के बीच मारपीट हुई, मारपीट में कैदियों ने लोहे के सुइए का इस्तेमाल किया, इसी कारण कैदी बुरी तरह जख्मी हुए कैदियों में लड़ाई की वजह शौचालय जाना रहीं, घायल सभी कैदियों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।

बता दें कि दिल्ली के तिहाड़ जेल की जेल संख्या 3 के अंदर बुधवार सुबह आपस में भिड़ने से 4 कैदी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि 2 अलग-अलग गिरोहों के कैदियों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “ऐसा संदेह हैं कि कैदियों ने जेल में वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक-दूसरे पर हमला किया हैं।

इस घटना में घायल सभी कैदियों को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने कहा कि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई हैं और वापस जेल भेज दिया गया हैं।

*वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई!* 

तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक वर्चस्व को लेकर तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बीच फिर सुए से कैदियों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। शौचालय जाने को लेकर विवाद होने के बाद दोनों गिरोह के सदस्य आपस में भिड़ गए, यह घटना तिहाड़ जेल नंबर 3 में सोमवार की है, मारपीट के दौरान दोनों गिरोह के सदस्यों ने एक-दुसरे पर सूए से हमला बोला था, इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। घायल कैदियों की पहचान दुर्गेश, दीपक, धीरज और दिनेश के रूप में हुई हैं।

*केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस!* 

तिहाड़ जेल में सोमवार (22 अप्रैल) की घटना के बाद हरी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। थाना पुलिस की टीम इस मामले में भी जांच कर रही हैं।

*1 साल पहले हुई थी गैंगस्टर टिल्लू की हत्या!* 

इससे पहले तिहाड़ जेल दो मई 2023 को भी गैंगवार में 2 कैदी गंभीर रूप से घायल हुए थे. डॉक्टरों ने इनमें से एक को मृत घोषित कर दिया था‌। जेल प्रशासन द्वारा मृतक की पहचान गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू के रूप में हुई थी।

बताया गया कि इन कैदियों के बीच शौचालय जाने को लेकर मारपीट हुई थी शौचालय में पहले जाने को लेकर मामला वर्चस्व की लड़ाई में बदल गया और देखते ही देखते कैदी आपस में मारपीट करने लगे। इसी जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बंद हैं।