Gangor Festival: महिलाओं- युवतियों ने निकाला बाना, विवाहित महिलाओं ने सदा सुहागन रहने और कुंवारी ने मनचाहा वर मिलने की प्रार्थना की

2437

Gangor Festival: महिलाओं- युवतियों ने निकाला बाना, विवाहित महिलाओं ने सदा सुहागन रहने और कुंवारी ने मनचाहा वर मिलने की प्रार्थना की

बड़वानी: बड़वानी, खंडवा खरगोन सहित पूरे निमाड़ क्षेत्र में परंपरागत गणगौर पर्व पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर विवाहित महिलाओं ने सदा सुहागन रहने और कुंवारी ने मनचाहा वर मिलने की प्रार्थना की।

बड़वानी में आज क्षत्रिय राठौड समाज की लाल चुंदड़ी वाली साड़ी या लहंगा पहन कर आयी महिलाओं व युवतियों ने समाज के मांगलिक भवन में गणगौर-पर्व के तहत भगवान शिव और माता पार्वती के समृद्ध रूप को गणगौर माता की पूजा अर्चना की। इस मौके पर माता के झालरिया देकर माता से विवाहित महिलाओं ने सदा सुहागन रहने एवं कुंवारी लड़कियों ने मनचाहा वर मिलने की प्रार्थना की।

समाज की महिलाओं व युवतियों ने सांफा बांधकर गुरुवार शाम को शहर में बैंड बाजे के साथ बाना(बिंदोरा) निकाला,इसमें दो जोड़े शामिल हुए। प्रथम जोड़े में दुल्हा श्रीमती वंदना राठौड व दुल्हन श्रीमती मीना राठौड़, द्वितीय जोड़े में दुल्हा श्रीमती प़तीक्षा राठौड़ व दुल्हन श्रीमती ममता राठौड़ बनी।

बाने की शुरुआत समाज के मांगलिक भवन से की गई। बाना शहर के अलग-अलग मार्गों से निकाला गया, जो मोटी माता मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। बाने का शहर में कई जगह पर स्वागत किया गया।

राजेश राठौड़ ने मोटी माता मंदिर में आइसक्रीम एवं किरण राठौड़ (नगर अध्यक्ष) ने अपने निवास पर ठंडा जल एव आइसक्रीम वितरित की। महिलाओं ने गणगौर माता के झालरिया गीत गाकर नृत्य किया। इस अवसर पर वंदना राठौड़ ( जिला अध्यक्ष) किरण राठौड़ (नगर अध्यक्ष) अनीता राठौर (उपाध्यक्ष) प्रतीक्षा राठौड़ (कोषाध्यक्ष) ममता राठौड़ (सचिव) रंजीता, निर्मला, सुलोचना आदि समाज की अनेक महिलाएं मौजूद थीं।