ग्वालियर के बदमाशों ने की थी नागदा में लूट, उज्जैन पुलिस ने 4 बदमाशों से बरामद किए 15 लाख रुपए

138

ग्वालियर के बदमाशों ने की थी नागदा में लूट, उज्जैन पुलिस ने 4 बदमाशों से बरामद किए 15 लाख रुपए

उज्जैन: कुछ दिन पहले नागदा में शराब करोबारी से हुई लूट की वारदात का उज्जैन पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह वारदात ग्वालियर के बदमाशों ने अंजाम दी थी। पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए भाग रहे बदमाश मोटर साइकिल से गिर गए और उनके हाथ-पैरों में चोट आई है। बदमाशों से लूट के 15 लाख 30 हजार रुपए की बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को बदमाशों ने नीरत सिंह के साथ लूट की थी। इस मामले में पुलिस ने दो टीम बनाई और आरोपियों की गिरफ्तारी पर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया। पुलिस को पता चला कि बदमाशों के तार ग्वालियर से जुड़े हुए हैं। इसके चलते एक टीम ग्वालियर रवाना की गई। वहां की पुलिस के सहयोग से आरोपियों की पूरी जानकारी निकाली गई। इसके साथ दूसरी टीम आरोपियों की तलाश में उज्जैन और उसके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थी। जिसमें पता चला कि नागदा में लूट करने वाले जैसे हुलिए वाले जावरा से उज्जैन की तरफ आ रहे है।

इस सूचना पर पुलिस की टीम एक्टिव हुई और इन लोगों की घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इसके चलते इनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसमें सभी के हाथ पैर में चोट आई हैं। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की। आरोपियों पर ग्वालियर में कई अपराध दर्ज हैं। इसमें राहुल जाटव पर पांच, सनी बाथम पर तीन, रोहित शर्मा पर दो, आकाश जाटव पर 9 और कौशल गुर्जर पर 5 मामले दर्ज हैं।