छतरपुर उत्कृष्ठ विद्यालय नम्बर-1 स्कूल की छात्रा गरिमा जैन ने कक्षा 12 वीं में MP में पाया दूसरा स्थान

जतारा की रहने वाली गरिमा जैन ने छतरपुर के नम्बर-1 स्कूल का किया नाम रोशन..

318

छतरपुर उत्कृष्ठ विद्यालय नम्बर-1 स्कूल की छात्रा गरिमा जैन ने कक्षा 12 वीं में MP में पाया दूसरा स्थान.

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: बुधवार को एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें टीकमगढ़ जिले के जतारा निवासी गरिमा जैन छतरपुर में रहकर 12 वीं की पढ़ाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नम्बर -01 में कर रहीं थीं। उन्होंने अपने जिले के साथ-साथ छतरपुर जिले का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने 12 वीं क्लास में 500 अंकों में से 482 अंक हासिल किए है।

उन्होंने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। टीकमगढ़ जिले सहित छतरपुर जिले के लोगों ने उनको बधाईयां दी है।