Gayatri Jayanti 2023:शक्तिशाली गायत्री मंत्र के जाप से होते हैं कई लाभ
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गायत्री जयंती मनाया जाता है. गायत्री जयंती (Kab Hai Gayatri Jayanti 2023) को लेकर ऐसी मान्यता है कि वेदमाता देवी गायत्री का जन्म इसी तिथि पर हुआ. यह तिथि 30 मई, मंगलवार को पड़ रही है. चलिए इस बारे में अन्य जानकारियां हासिल करते हैं.
दुनिया का सबसे शक्तिशाली मंत्र
ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो न: प्रचोदयात्।
इस मंत्र का अर्थ है कि हम अपने अन्तरात्मा में उस प्राणस्वरूप, दु:ख नाशक, सुख स्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक,
देव स्वरूप परमात्मा को धारण करें. हमारी बुद्धि को सन्मार्ग पर वह ईश्वर प्रेरित करें.
ऐसी मान्यता है कि वेदों में जो ज्ञान दिए गए हैं वो सब गायत्री माता के प्रभाव से ही है और उनको प्रसन्न करने के लिए उनका विशेष मंत्र जाप किया जा सकता है जिसके जाप से जीवन के कई दिक्कतों को दूर किया जा सकता है. उनके विशेष मंत्र को गायत्री मंत्र के रूप में जाना जाता है. यह मंत्र दुनिया का सबसे शक्तिशाली मंत्र है जिसके जाप से जीवन की समस्याओं को दूर किया जा सकता है.
जानकारों की माने तो माता गायत्री के गायत्री मंत्र के जाप से दुखों का नाश किया जा सकता है और इस मंत्र का स्वयं देवता भी जाप करते हैं. गायत्री मंत्र का जाप करने से आध्यात्मिक रूप से तो सुखद अनुभूति होती ही है इसके साथ ही भौतिक रूप से खुश हुआ जा सकता है. हर क्षेत्र में व्यक्ति को सफलता मिल सकती है. ऐसी मान्यता है कि आकाशवाणी के माध्याम से गायत्री मंत्र की उत्पत्ति हुई जो आज दुनिया का सबसे शक्तिशाली मंत्र है.
- गायत्री मंत्र के जाप से छात्रों को बहुत लाभ हो सकता है. मन यदि पढ़ाई में न लगने लगे तो हर दिन सुबह-शाम गायत्री मंत्र के जाप से लाभ हो सकता है.
- संतान न होने की स्थिति में या बच्चों की किसी और समस्या दूर करने के लिए इस मंत्र का व्यक्ति हर दिन जाप करे तो लाभ हो सकता है.
- तबियत ज्यादा खराब होने या फिर जल्दी स्वस्थ न होने की स्थिति में गायत्री मंत्र का नियमित जाप करने से लाभ हो सकता है.
- धन लाभ या ऐसी ही किसी इच्छा की पूर्ति करनी हो तो देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे बैठकर गायत्री मंत्र का जाप करने से लाभ होगा. जाप पूरे विधि-विधान करना होगा,
- यदि ऐसा लगता हो कि घर में किसी बुरी शक्ति का प्रभाव है तो नियमित रूप से सुबह शाम गायत्री मंत्र का जाप करना लाभप्रद हो सकता है.