नागदा को जिला बनाने के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी
उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन जिले की नागदा तहसील का जिला बनाने का बहुप्रतीक्षित इंतजार अब समाप्त होने को है। हाल ही में मुख्यमंत्री के नागदा दौरे के दौरान घोषणा की गई थी कि नागदा को जिला बनाया जाएगा। हालांकि यह मांग बरसों पुरानी है तथा इसकी घोषणा कांग्रेस व भाजपा सरकारों द्वारा समय-समय पर की गई।
कमलनाथ सरकार ने भी इसका नोटिफिकेशन जारी कर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी परंतु सरकार गिरने के बाद यह प्रक्रिया रुक गई थी।
इस हेतु नागदा के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाएं आदि ने भी अपना अपना प्रयास किया।
नागदा प्रेस क्लब ने भी एक वृहद कार्यक्रम कर पूर्व प्रमुख राजस्व आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी को जानकारी व सुझाव हेतु निमंत्रित किया था। श्री त्रिवेदी ने सभी तथ्यों को जानने के बाद बताया गया था कि नागदा जिला बन सकता है अगर आप लोग प्रयास करें, क्योंकि अभी इसकी फाइल बंद नहीं की गई है।