General Holiday: बैतूल संसदीय क्षेत्र में 7 मई को रहेगा सामान्य अवकाश,GAD ने जारी की अधिसूचना

609
Holiday in Schools Today:

General Holiday: बैतूल संसदीय क्षेत्र में 7 मई को रहेगा सामान्य अवकाश,GAD ने जारी की अधिसूचना

 

भोपाल : बैतूल संसदीय क्षेत्र में अभ्यर्थी की मृत्यु होने के कारण यहाँ होने वाला मतदान अब 7 मई 2024 को तीसरे चरण में होगा। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए बैतूल संसदीय क्षेत्र में आने वाले जिलों के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दिन 7 मई 2024 मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश का दिन होगा।

यह अवकाश (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट) के तहत रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी की है।