
‘Ghat Festival’ Cancelled : पीयूष मिश्रा और सुनील ग्रोवर का शो कैंसिल होने पर ‘घाट फेस्टिवल’ में हंगामा!
तहसीलदार ने एफआईआर दर्ज कराई, एक गिरफ्तार!
देखिए, FIR की कॉपी
Jabalpur : यहां आयोजित घाट फेस्टिवल में गुरुवार को अचानक शो रद्द किए जाने से दर्शक भडक़ गए। हंगामा बढ़ता देख दो थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तोड़-फोड़ पर आमादा भीड़ को शांत कराया। लोग फिल्म एक्टर और राइटर पीयूष मिश्रा व गुत्थी के किरदार से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर के शो में नहीं पहुंचने से नाराज थे। आयोजकों के नहीं मिलने से लोगों का गुस्सा और बढ़ गया।
जानकारी के अनुसार लम्हेटा घाट बायपास के समीप गढ़ा स्टेशन के सामने स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित घाट फेस्टिबल के तीसरे दिन गुरुवार को अभिनेता पीयूष मिश्रा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की प्रस्तुति होनी थी। यह कलाकार जबलपुर पहुंचे भी थे, लेकिन शाम को शो में नहीं गए। बताया गया है कि वे आयोजन स्थल की व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं थे।
इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने ‘घाट फेस्टिवल’ के आयोजकों राहुल मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर अतिरिक्त तहसीलदार (गोरखपुर) ने भेड़ाघाट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने एक आरोपी राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।
सोशल साइट पर शो रद्द करने की जानकारी
सुनील ग्रोवर की ओर से तो कोई मैसेज नहीं किया गया। लेकिन, पीयूष मिश्रा ने सोशल साइट पर शो को रद्द करने का सूचना देकर सनसनी फैला दी। यह बात पता चलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पैसे देकर टिकट खरीदने वाले दर्शक खासे नाराज हुए और हंगामा खड़ा कर दिया। कुछ लोगों ने तोड़-फोड़ की भी कोशिश की। सूचना मिलते ही भेड़ाघाट और तिलवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को समझाइश देते हुए शांत कराया।
पीयूष ने यह सोशल साइट पर यह लिखा
पीयूष मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखकर सूचना दी कि हमारे प्रयासों के बावजूद, आयोजक अंतिम समय तक भी तकनीकी जरूरतों को पूरा नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने अपनी तरफ से शो कैंसिल करने की घोषणा कर दी। घाट फेस्टिवल में पहुंचे दर्शकों द्वारा एक वीडियो भी वायरल किया जा रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि शाम 6 बजे शो शुरू होने वाला था जिसके लिए वह समय के पहले वहां पर पहुंच चुके थे। परंतु वहां पर ढाई घंटे तक यहां तक किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं हुई और स्टेज की लाइट वगैरह भी बंद कर दी गई। इसके अलावा आयोजकों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना या घोषणा नहीं की गई।





