Girl Came From Across 7 Seas To Get Married:7 समुंदर पार से युवती आई शादी रचाने

विदेशी लड़की ने खजुराहो के युवक से शादी करने ADM कार्यालय में दिया रजिस्टर्ड मैरिज का आवेदन

692

Girl Came From Across 7 Seas To Get Married:7 समुंदर पार से युवती आई शादी रचाने

राजेश चौरसिया की खास खबर

●सात समुंदर पार अमेरिका से शादी करने खजुराहो पहुंची महिला..

●55 वर्षीय सांचेज वार्गेस मार्थाजूलिया 25 वर्षीय अमन से रचाएंगी ब्याह, रजिस्टर्ड मैरिज का दिया आवेदन..

●4 साल पहले दुकान में काम करने के दौरान हुई थी मुलाक़ात, मैडम खरीदी करने आईं थीं और हो गया प्यार..

छतरपुर: सात समंदर पार की महिला को खजुराहो के लड़के से प्यार हो गया,अब कैलिफोर्निया अमेरिका से शादी करने (शादी का आवेदन देने) खजुराहो छतरपुर पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय सांचेज वार्गेस मार्थाजूलिया (पुत्री स्व० श्री सलवादौर सांचेज) मैक्सीकाली बाघा कैलिफोर्निया, अमेरिका की रहने वाली हैं जो वहां योगा टीचर हैं। तो वहीं शेख अमन अमन तनय शेख आजाद निवासी वार्ड नं.6 मंजूरनगर खजुराहो थाना खजुराहो-तहसील राजनगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं जो पहले हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर काम करते ते अब अपना छोटा-मोटा व्यवसाय/काम करते हैं।

●क्लाइंट के वकील ने बताया..

शेख अमन की ओर से अधिवक्ता नाजिम चौधरी के द्वारा ADM कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया है कि उनके क्लाइंट शेख अमन से एक विदेशी महिला विवाह करना चाहती है। दोनों ही बालिग हैं और इसमें दोनों की और उनके परिवारों की रजामंदी भी है। जिसके लिए जरूरी और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं। आगे इसमें इश्तिहार प्रकाशन के बाद जो हमारे अधिनियम की धाराएं है उसके अनुरूप कार्यवाही की जाये।

अधिवक्ता नाजिम चौधरी बताते हैं कि 25 वर्षीय शेख अमन खजुराहो के रहने वाले हैं और 55 वर्षीय मैडम (मैक्सीकाली बाघा कैलिफोर्निया, अमेरिका) की रहने वाली हैं जो वहां बच्चों की योगा टीचर हैं। दोनों पिछले चार-पांच साल से एक दूसरे को जानते हैं. पहले दोनों में फ्रेंडशिप हुई फिर आना-जाना हुआ, खजुराहो आकर यह इनके घर में होम स्टे पर भी रहीं। पहले दोस्ती फिर प्यार और रिलेशन अब शादी में बदल रही है जो अब छतरपुर कलेक्टर को आवेदन देकर रजिस्टर्ड मैरिज कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 02 22 at 8.35.03 AM

वकील नाजिम बताते हैं कि खजुराहो का अमन छोटा-मोटा काम करता है व्यापारी है और मैडम मेक्सिको में योगा टीचर हैं। मैडम खजुराहो में घूमने आती थी जिससे एक दूसरे की पहचान हुई समय रहते विश्वास जगा और अब दोनों ने एक साथ रहने का वादा किया है।

बताते हैं कि मैडम पिछले 4-5 सालों से हर साल घूमने आतीं और अमन के घर रुकतीं थीं। अब दोनों परिवारों की सहमति भी है दोनों के परिवारों को गवाह भी बनाया गया है और जल्द शादी में शामिल होंगे। शादी के बाद कहां रहने के सवाल पर बताते हैं कि दोनों जगह रहेंगे आना-जाना लगा रहेगा। यहाँ उनका घर है वहां उनका घर है दोनों ही जगह शिफ्ट रहेंगे।

WhatsApp Image 2023 02 22 at 8.33.30 AM

 

WhatsApp Image 2023 02 22 at 8.33.31 AM

WhatsApp Image 2023 02 22 at 8.33.33 AM

WhatsApp Image 2023 02 22 at 8.33.32 AM 1

 

●अमन ने बताया..

शेख अमन बताते हैं कि मेरी मुलाकात 4 साल पहले हुई थी उस समय मैं हैंडीक्राफ्ट की दुकान में काम करता था मैडम वहां खरीदी करने आईं और पहली मुलाकात वहीं हुई मेल मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला. दोनों ने एक दूसरे को प्रपोज किया और 4 साल से रिलेशनशिप में हैं। हम लोगों ने शादी का प्लान बनाया है और अब शादी करके एक दूसरे के साथ जिंदगी गुजारना चाहते हैं। फिलहाल 3-3 माह का वीजा मिलता है तो आते जाते रहते हैं।

मैडम की उम्र 55 साल की है और अमन की उम्र 25 साल की है। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया है। और अब शादी करने जा रहे हैं। अमन पहले हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर काम करते थे अब खुद का छोटा-मोटा काम करते हैं। तो वहीं मैडम योगा टीचर हैं।

●ADM बोले..

मामले में जब हमने जिले के ADM नमः शिवाय आरजरिया से बात की तो उनका कहना है कि एक आआवेदन आया उसमें विधि संवत कार्यवाही की जायेगी।

●ADM से किये गये सवाल और उनके जवाब..

मामले में ADM नमः शिवाय अरजरिया बताते हैं कि हमारे यहां आज एक आवेदन आया है जिसमें एक विदेशी महिला खजुराहो के लड़के से शादी करना चाहती है जिसे स्वीकार किया गया ह। आगे की कानूनी प्रक्रिया अभी जारी है। जिसमें विधिसंवत कार्यवाही की जायेगी।

●ADM से सवाल और जवाब..

सवाल_ कितना समय लगता है।

जवाब_1 महीने का पहले इश्तेहार है इसके बाद दावा आपत्ति आती हैं तो उसके अनुसार पुनः आगे कार्यवाही होती है।

सवाल_क्यों करते हैं इंडियन और विदेशी ऐसी शादी

जवाब_यह तो हर व्यक्ति का एक अधिकार है वह जिससे चाहै शादी करें।

सवाल_जो आवेदन दिया है इसकी क्या प्रक्रिया है।

जवाब_विवाह अधिनियम के तहत रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर है और यहां कोई भी व्यक्ति जो बालक है विवाह के लिए आवेदन दे सकता है।

मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि छतरपुर विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में यह पहला मामला नहीं इसके पहले भी इस तरह के कई मामले निकल कर सामने आये और आते रहे हैं। कि जहां विदेशी युवतियों ने भारतीय (खजुराहो) के लड़कों से शादियां की हैं और अब वह वैल शैटल भी हैं। अगर इस तरह के मामले निकाले जाएं तो खजुराहो से आधा सैकड़ा से अधिक मामले निकलकर सामने आएंगे। जिनमें विदर्शी लड़कियों/महिलाओं ने खजुराहो के लड़कों से शादियां की हैं।