MPPSC मेंस का पेपर बिगड़ने से युवती ने की आत्महत्या, 4 दिन से लापता युवती का शव मोहल्ले के ही कुएं में मिला

227
Georgia Tragedy :
Georgia Tragedy :

MPPSC मेंस का पेपर बिगड़ने से युवती ने की आत्महत्या, 4 दिन से लापता युवती का शव मोहल्ले के ही कुएं में मिला

 

छतरपुर: शहर के महोबा रोड पर स्थित टौरिया मोहल्ला निवासी स्व दुर्गा प्रसाद वर्मा की 26 वर्षीय गुमशुदा पुत्री तिलक वर्मा का शव सोमवार शाम मोहल्ले के ही कुएं में पड़ा मिला। युवती 21 फरवरी की सुबह करीब 5 बजे अपने घर से कहीं चली गई थी। तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने थाना कोतवाली में गुमशुदगी कायम करा दी थी।

मृतका तिलक वर्मा की माँ चंपा देवी ने बताया कि बेटी तिलक वर्मा बीएससी उत्तीर्ण कर चुकी थी, पढ़ाई में होशियार थी और एमपी पीएससी की प्री परीक्षा क्वालीफाई कर चुकी थी। लेकिन मेंस में एक पेपर बिगड़ जाने से वह कुछ समय से डिप्रेशन में थी। जिला अस्पताल में उसका इलाज भी कराया था। तिलक 5 भाइयों और दो बहनों में छोटी बहन थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।

टौरिया मोहल्ले के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर युवती को सुबह करीब 5 बजे जाता देखा गया था। आज मोहल्ले में स्थित कुएं के पास के सीसीटीवी फुटेज में युवती को कुएं में छलांग लगाते देखे जाने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।

वहीं अब मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम के सहयोग से शव को कुएं से निकलवा कर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।