क्रूरता की हद पार, चाकू की नोक पर लड़की का अपहरण, नशीला पदार्थ पिलाकर किया बलात्कार, बनाए अश्लील वीडियो

947

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

क्रूरता की हद पार, चाकू की नोक पर लड़की का अपहरण कर नशीला पदार्थ पिलाकर किया बलात्कार, बनाए अश्लील वीडियो, लड़की की सगाई अन्य स्थान पर होने पर भावी पति को लड़की के अश्लील फोटो भेजें, लड़की ने एडिशनल एसपी को परिजनों के साथ आकर कार्यवाही के लिए सौंपा आवेदन, एडिशनल एसपी बोले पाटी थाने पर बोल दिया, की जाएगी कार्रवाई

बड़वानी: जिले में पाटी थाना अंतर्गत ग्राम भानिज कुंड निवासी युवती ने एडिशनल एसपी कार्यालय आकर अपने साथ हुई बर्बरता की जो दास्तां सुनाई वह बेहद चौंकाने वाली और शर्मनाक है।
युवती का कहना है कि लगभग 3 माह पूर्व रात 12:00 बजे के लगभग वह जब सोच करने के लिए घर से निकली तो उसी के गांव के रहने वाले 3 युवक मिंगा गाठिया और तिंछिया तीनों ने जबरदस्ती मेरे मुंह पर कपड़ा बांध कर मुझे मोटरसाइकिल से गंधावाल तरफ ले गए।

इस दौरान मिंगा मुझे चाकू दिखाकर चिल्ला पुकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी मुझे गंधावाल ले गए जहां गठिया और तिंछिया छोड़ कर चले गए और मिंगा ने नशीला पदार्थ मिलाकर जबरदस्ती मेरे साथ खोटा काम किया और मेरे अश्लील और नग्न फोटो खींच लिए। दूसरे दिन भी मुझे नशीला पदार्थ पिलाया और मेरे साथ बलात्कार किया। जब मेरे पिता को खबर की तो पंचायत बिठाई गई और मुझे पिता के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद मेरे पिता ने मेरी शादी हटा बावडी निवासी युवक से कर दी। शादी 2 साल बाद होना तय किया गया।
इस दौरान मिंगा और उसके साथियों ने मेरे अश्लील व नग्न फोटो मेरे होने वाले पति के घर और मेरे अन्य रिश्तेदारों को भेज दिए और मुझे धमकी दी की तेरी शादी नहीं होने देंगे। पहले लोक लाज के कारण हम रिपोर्ट नहीं कर सके थे लेकिन अब आरोपी के खिलाफ हम कार्रवाई चाहते हैं।

एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता और उसके परिजनों को थाने भेजा है और उनका कहना है कि अपराध कायम कर मामले में कार्रवाई की जाएगी

देखिए वीडियो क्या कह रहे है

– पीड़ित के परिजन

– आरडी प्रजापति (एडिशनल एसपी)