लड़की ने बॉयफ्रेंड पद के लिए निकाला फॉर्म, 24 घंटे में हजारों लड़कों ने किया आवेदन

1854

लड़की ने बॉयफ्रेंड पद के लिए निकाला फॉर्म, 24 घंटे में हजारों लड़कों ने किया आवेदन

जब कोई कंपनी पद की वेकेंसी निकालती है तो एक आवेदन फार्म बरवाती है  कंपनी उनमें से कोई योग्य कैंडिडेट चुनती है और उसे नौकरी पर रखती है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि बॉयफ्रेंड बनाने के लिए भी किसी लड़की या महिला ने फॉर्म निकाला हो और उसके लिए लोगों ने आवेदन भी किया हो? जी हां, आजकल ऐसी ही एक लड़की चर्चा में है, जिसने अपना बॉयफ्रेंड चुनने के लिए एक अनोखा फॉर्म निकाला है और उससे भी दिलचस्प बात ये है कि उसका बॉयफ्रेंड बनने के लिए हजारों लोगों ने आवेदन भी कर दिया है.

लड़की का नाम वीरा डिज्कमांस (Vera Dijkmans) है. वह पेशे से एक मॉडल और टिकटॉकर भी है और लंदन की रहने वाली है. आमतौर पर ऐसा होता है कि लड़का-लड़की अपना पार्टनर ढूंढने के लिए डेटिंग ऐप्स की मदद लेते हैं, लेकिन इस लड़की ने तो एक अलग ही तरीका अपना लिया. उसने तो सरकारी नौकरियों की तरह फॉर्म ही निकाल दिया और लड़कों से आवेदन मांगने लगी.

28ac89d4bce5a497faf026dfc8118aad8eed11a0f67205d658829f9fefff2fe7

 

24 घंटे में आए 3 हजार आवेदन

मेट्रो नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वीरा ने जैसे ही बॉयफ्रेंड बनाने के लिए फॉर्म निकाला, लड़कों की लाइन ही लग गई. वीरा ने बताया कि महज 24 घंटे में ही उसके पास करीब 3 हजार आवेदन आ गए यानी इतने लड़कों ने उसका बॉयफ्रेंड बनने के लिए आवेदन किया. हालांकि अब वीरा उनमें से किसी अच्छे उम्मीदवार को चुनेंगी और उसे ही अपना बॉयफ्रेंड बनाएंगी, जो उनकी सभी शर्तों को पूरा करता होगा.

बॉयफ्रेंड में होनी चाहिए ये खूबियां

वीरा का कहना है कि वह सिंगल रह-रहकर थक चुकी है और अब उसे एक पार्टनर की तलाश है. वह कहती है कि जो लड़के खुद को उसका बॉयफ्रेंड बनने के लिए योग्य मानते हैं, वो आवेदन कर सकते हैं. उसने जो फॉर्म निकाला है, उसमें लोगों से उनकी निजी जानकारियां मांगी गई हैं. इसके साथ ही कुछ सवाल भी पूछे गए हैं, जिसके जवाब उन्हें देने हैं. वीरा कहती हैं कि जो भी उनका बॉयफ्रेंड बनेगा, उसका आत्मनिर्भर होना जरूरी है और साथ ही उसे कार्टून का भी शौक होना चाहिए.

Falling fertility rate: इस देश के युवा शादी नहीं कर रहे हैं, नहीं करना चाहते बच्चे पैदा