Girlfriend Reached Unfaithful Lover’s House : बेवफा प्रेमी के घर स्कूटी लेकर पहुंची प्रेमिका!

791

Girlfriend Reached Unfaithful Lover’s House : बेवफा प्रेमी के घर स्कूटी लेकर पहुंची प्रेमिका!

Dhanbad : यहां एक प्रेमिका अपने प्यार का हक पाने के लिए ससुराल वालों से उलझ गई। लेकिन, ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया। इस पर युवती ने उन्हें जमकर हड़काया और घर के सामने धरने पर बैठ गई। यह मामला बरवाअड्डा थाना इलाके के यादवपुर का है। प्रेमिका अपने प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर स्कूटी लेकर ससुराल पहुंच गई। वहां पहुंचकर उसने दावा किया कि प्रेमी 3 साल से उससे शादी करके साथ रह रहा था। लेकिन, अचानक उसने किसी दूसरी लड़की से शादी करने के बाद उसे छोड़ दिया।

मंदिर में तीन साल पहले शादी की
यह युवती वासेपुर करीम गंज की रहने वाली है। उसने बताया कि प्रेमी मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है जिसका नाम रोहित राय उर्फ बिक्की है। वो गुमला जिले में रहकर बजाज फाइनेंस में काम करता था। युवती ने बताया कि दोनों ने तीन साल पहले एक मंदिर में शादी कर ली थी और दोनों साथ रह रहे थे। लेकिन, उसने किसी दूसरी लड़की से शादी करने को लेकर उसके साथ पहले मारपीट की और बाद में उसे छोड़ दिया।

IMG 20230615 WA0019

परिजनों का अपनाने से इंकार
अपने साथ इंसाफ की मांग को लेकर वह प्रेमी के घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा तक नहीं खोला। इस पर लड़की चिल्ला-चिल्लाकर अपने प्यार के हक की मांग की। लेकिन, ससुराल वालों ने युवती की एक नहीं सुनी। प्रेमी के परिजनों ने युवती को अपनाने से मना कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बिहार का रहने वाला है और यादवपुर में वह अपने मामा के यहां रहता था। मामले में लोगों ने युवती को पुलिस के पास जाकर गुहार लगाने की सलाह दी।