PM मोदी, राम मंदिर की आकर्षक रंगोली बनाकर छात्राओं ने लूटी वाहवाही!
Ratlam : रांगोली सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती है।विद्यालयों में भारतीय परंपरा व त्योहारों पर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए रंगोली बनाई जाती हैं। और विशेषकर दीपावली पर्व पर रांगोली बनाकर घर और प्रतिष्ठानों को सजाया जाता हैं।
अमूमन दीपावली के अवसर पर शहर के सायर चबुतरा पर कलाकारों की टीम ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 18 फीट लम्बी और 6 फीट चौड़ी रंगोली बनाकर क्षेत्र के रहवासियों को हैरान कर दिया। वहीं न्यू रोड पर गरिमा सोनी (सीए) तथा उनके परिजनों ने मिलकर अयोध्या के राम मंदिर की कृति को उनके आवास के दालान में उकेरा जिसे भी बहुत सराहना मिली।
दीपावली पुजन के पश्चात जैसे जैसे यह खबर बाजारों तक पंहुची, सायर चबुतरा क्षेत्र में दर्शकों का जमघट लगने लगा।इस आलीशान और आकर्षक रांगोली को बनाने में इन कलाकारों की टीम को 7 से 8 घंटे लगे।नयनाभिराम इस रांगोली जब बनकर तैयार हुई तो हर देखकर हैरानी भरी नजरों से देखा।
सायर चबुतरा पर बनी इस रांगोली को बनाने में क्षेत्र की ज्योति मूणत, श्रद्धा चौपड़ा, रुपकुंवर चौहान तथा नयन चौहान की विशेष भूमिका रहीं।