रास्ता दो या मौत दो,किसानों की मांग
बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी जिले के नर्मदा पट्टी के किसान रास्ते की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्टोरेट कार्यालय, एसडीएम को सौपा ज्ञापन, कहा रास्ता दो या मौत दो एसडीएम ने मांग पूर्ण करने का दिया आश्वासन
बड़वानी: जिला मुख्यालय के नर्मदा पट्टी के ग्रामीणों सहित किसानो के द्वारा लंबे अरसे से सड़क की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय के कोर्ट चौराहे से एकत्रित होकर हाथो में बेनर लिए रास्ता दो या मौत दो के नारे का संदेश देते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
ग्रामीण रहवासी किसान भागिराम केवट ने कहा कि वर्ष 2017 से आज दिनाँक तक नर्मदा पट्टी के रहवासियो के आवागमन का रास्ता प्रशासन के द्वारा नही बनाया गया है जिसको लेकर बावनबेडी से कालिबेडी खेत तक जाने के लिए रास्ता घुम के जाना पड़ता है वही निजी जमीन से ट्रेक्टर ट्राली निकलने नही दी जाती है। नर्मदा का बेक वाटर होने के चलते आसपास खेतो में पानी भरा हुँआ है जिसके कारण रास्ता घुम के जाना पड़ता है। वही बावनबेड़ी के रस्ते की मांग विगत 4 से 5 वर्ष से लगातार की जा रही है लेकिन ग्रामीणों के लिए रास्ता अभी तक प्रशासन नही बना पाया हालांकि प्रशासन को हर बार रास्ते के लिये जाग्रत करना पड़ता है। वही आवागमन के लिए नाव के सहारे नदी पार करके स्वयं की रिस्क लेकर रास्ता पार करना पड़ता है। तकरीबन ऐसे 18 गाँव है जिन्हें आज भी रास्ते के लिए प्रशासन से गुहार लगाये बेठे है।
बड़वानी एस डी एम घनश्याम धनगर ने कहा की कालीबेड़ी के किसान रास्ते के लिये आये थे किसी कारणवश रास्ते का निर्माण कार्य स्थगित पड़ा था सम्बंधित विभाग से चर्चा कर निर्माण कार्य आज से शुरू किया जायेगा !