Global Change Maker Humanity Award: ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित हुए रक्तदाता दिलीप भंसाली

703

Ratlam। राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट, बीकानेर राजस्थान द्वारा “सेव द ह्यूमैनिटी” थीम पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में ब्लड डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन, मदर मिल्क डोनेशन, हेयर डोनेशन, टाइम बैंक, देहदान आदि विषयों पर मेडिकल विशेषज्ञों की संगोष्ठी आयोजित हुई। इस संगोष्ठी में दुबई, बहरीन, कुवैत, मस्कट, नेपाल, भूटान, ओमान, अरब अमीरात, यूक्रेन, शारजहां अन्य 20 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, साथ ही देश के सभी राज्यों से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 780 जिलों से तकरीबन 500 आमंत्रित प्रतिनिधि एकत्रित हुए।

WhatsApp Image 2023 03 13 at 8.17.28 PM

संगोष्ठी में रक्तदान के क्षेत्र में विगत 38 वर्षों से सतत् कार्य करने, रक्तदान की अलख जगाने और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सेवार्थ कार्य करने पर रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके रक्तमित्र दिलीप के भंसाली व रक्तदाता राजेश पुरोहित को बीकानेर के संभागायुक्त डॉ नीरज के.पवन, कर्नल हेम सिंह शेखावत, कारगिल योद्धा सेना नायक दीपचंद एवं काशीपीठ के पंडित रत्न श्री वशिष्ठ महाराज तथा रूद्र गुप्त पादाचारी महाराज के करकमलों से अंतराष्ट्रीय मंच पर “ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर” अवार्ड से सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2023 03 13 at 8.17.27 PM 1

आपको बता दें कि कि दिलीप भंसाली व राजेश पुरोहित को इसी सेवा क्षेत्र में सतत सेवा कार्य करने के चलते पूर्व में 34 राष्ट्रीय और 1 अंतराष्ट्रीय सम्मान और रक्त उपाधियां प्राप्त हो चुकी हैं, भंसाली व पुरोहित ने इस सम्मान को अपने रक्तदूतों को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी वजह से ये सम्मान प्राप्त हुआ है। इन दोनों रक्तदाताओं की खासियत यह है कि सूचना मिलते ही बिना देर किए एक फोन पर रक्तदान करने पहुंच जाते हैं!

आपको यह भी बता दें कि रक्तदाता दिलीप व राजेश का अभिनन्दन करने वाले कारगिल युद्ध में सेना नायक दीपचंद जिनपर कारगिल युद्ध में तोप का एक गोला फट गया था जिसमें उनका सीधा हाथ व दोनों पैर काटने पड़े। चिकित्सालय में भर्ती कराने पर उनका उपचार चला और वो स्वस्थ होकर घर लौटे, उनके दोनों पैर और एक हाथ में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किए गए हैं।