Itarsi news;धरना स्थगित करने हेतु विधायक को नहीं मना पाए बिजली कंपनी के GM

1453
Itarsi news

धरना स्थगित करने हेतु विधायक को नहीं मना पाए बिजली कंपनी के GM

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से आज गुरुवार को बिजली कंपनी नर्मदापुरम के जीएम व्‍हीव्‍हीएस परिहार सुबह रेस्‍ट हाउस इटारसी में मिलने पहुंचे। यहां करीब 20 मिनिट तक विधायक डॉ शर्मा के साथ उनकी चर्चा चली।

बैठक का मुख्‍य मुददा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा बिजली कंपनी कार्यालय के सामने कल शुक्रवार को होने जा रहा धरना रहा।

दरअसल, नर्मदापुरम में पदस्‍थ डीजीएम अंकुर मिश्रा, प्रघुमन गजभिए द्वारा गलत तरीके से की जा रही कार्रवाई व नागरिकों से अभद्रता के विरुद्ध विधायक डॉ शर्मा ने इस धरने का एलान किया है, वे दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई चाहते हैं।

बैठक में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कड़े शब्‍दों में कहा कि डीजीएम अति कर रहे हैं और जबरदस्‍ती टेम्‍परिंग के केस बनाते हैं।

विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि मुझे बहुत से लोगों ने शिकायत की है और मुझे भी शक है डीजीएम अपने साथ जिन लोगों को लेकर जाते हैं वे मीटर में तार फंसाकर लोगों को इनवाल्‍व कर रहे हैं।

इन्‍होंने भ्रष्‍टाचार का यह नया सिस्‍टम बना लिया है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि हमनें कई बार जीएम से शिकायत करी तो एकाध प्रकरण को वे दिखवा लेते लेकिन बाद में अन्‍य 6-7 प्रकरण बना देते।

बैठक के बाद विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि आज जीएम मिलने आए थे, उनसे प्राथमिक बातचीत हुई है। लेकिन कल हम पब्लिक के साथ जीएम कार्यालय जाएंगे और पब्लिक के बीच हम सारे पेपर्स साथ ले जाकर उनसे बात करेंगे।

हम सुनिश्चित करेंगे कि आगे से बिना घर मालिक की मौजूदगी के किसी के घर में कोई जांच नहीं होगी और साथ ही पुराने केस में यदि ऐसी शिकायत आती है तो कर्मचारियों को आइडेंटीफाइ करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने बताया कि मैंने महाप्रबंधक महोदय से पूछा था कि जैसा कि आपने एक प्रमुख दैनिक को बयान दिया है, किस नेता के यहां दोबारा केस निकला और किसके बारे में मैंने कहा था,बताइए तो उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया है कि उन्‍होंने ऐसी कोई बात नहीं कही है।

उन्‍होंने कहा कि वे उक्त दैनिक के संवाददाता से बात करके इसके खंडन करने के बारे में बोलेंगे।

वहीं विधायक से चर्चा के बाद बिजली कंपनी के जीएम व्‍हीव्‍हीएस परिहार ने मीडिया से कहा कि विधायक ने धरने का जो नोटिस दिया था और जिन बिंदुओं पर उनकी शिकायत थी, उन पर चर्चा हुई।

जांच कराकर संतुष्‍टी पूर्वक कार्रवाई की जाएगी। मैंने माननीय विधायक से निवेदन किया है कि आगे भी कोई शिकायत होगी तो तत्‍परता से कार्रवाई करेंगे। मैंने विधायक से अनुरोध किया है कि वे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्‍थगित कर दें।

Ganesh Chaturthi : खजराना गणेश का दो करोड़ के आभूषणों से श्रृंगार